संबंधित खबरें
रवींद्र जडेजा के चलते कैंसिल हुआ भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच मैच! जाने क्या है प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के पीछे का सच?
IND vs AUS 4th Test: किसे रास नहीं आई हिंदी? Ravindra Jadeja की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जमकर बवाल!
'कैप्टन कूल' ने किया अन कूल काम, भड़क गई सरकार, अब भुगतना पड़ेगा ऐसा अंजाम
विराट कोहली नहीं बल्कि यह घातक ऑलराउंडर होगा RCB का अगला कप्तान! ऐसे हुआ चौंकाने वाला फैसला
लड़की बनने के बाद कैसे तबाह हुई इस क्रिकेटर की जिंदगी? घरवालों ने निकाला फिर सिस्टम ने किया ऐसा हाल
भारत के विश्व विजेता क्रिकेटर के खिलाफ निकला अरेस्ट वारेंट, हुआ फरार! बड़े घोटाले में जाना पड़ेगा जेल?
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं । बता दें कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने जीत हासिल कर सीरीज को 2-1 से अपना बना लिया। ऐसे में हार्दिक पांड्या का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसको एशिया कप 2022 के एक मैच से जोड़ कर देखा जा रहा है।
https://twitter.com/MrMrs_Saha/status/1574094756476776448?s=20&t=p0XqALHPL97Z-8Z_nRaBxA
पिछले महीने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Six) ने आखिरी ओवर में छक्का मारकर भारत को जीत दिलाई और टीम ने टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया था। मुश्किल समय पर भी पांड्या (Hardik Pandya) क्रीज पर खड़े इतने शांत नजर आए जिससे उनका आत्मविश्वास साफ नजर आया। उन्होंने नॉन स्ट्राइक पर खड़े दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को सिर हिलाकर बताया कि ‘चिंता की कोई बात नहीं है’ और बाउंड्री के साथ मैच खत्म किया। उन्होंने मोहम्मद नवाज की गेंद को लांग ऑन पर छक्का जड़ा और उनका ये शांत चित होकर सिर हिलाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। खास बात ये है कि जो वीडियो वायरल हो रहा हैं उसमें भी हाार्दिक कुछ ऐसा ही करते नज़र आ रहे हैं।
Need this type of confidence in my LIFE…
.#INDvAUS #HardikPandya pic.twitter.com/WxOCH8Roo4— sarcastic_ammayi (@sarcasticammayi) September 25, 2022
रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में पांड्या एक बार फिर इसी स्थिति में नजर आए। फॉर्म में चल रहे 28 वर्षीय ऑलराउंडर ने डेनियल सैम्स (Daniel Sams) की गेंद को चौका लगाने से पहले इसी तरह कार्तिक को एक बार सिर हिला कर जीत का भरोसा दिलाया। आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर उनके चौके के साथ टीम इंडिया ने जीत हासिल की और ऑस्ट्रेलिया (India beat Australia) को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया।
Hardik Pandya just winked and told DK – " Have faith"
This level of confidence 🔥#HardikPandya #INDvsAUS pic.twitter.com/M4bk30Lwzl
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) September 25, 2022
ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिए गए 187 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए, भारत को 18 गेंदों में 32 रनों की जरूरत थी। इससे पहले पांड्या और विराट कोहली (Virat Kohli) ने 18वें ओवर में पैट कमिंस के खिलाफ 11 रन जोड़े थे। जिसके बाद पांड्या ने जोश हेज़लवुड की पहली गेंद पर एक छक्का लगाया और ओवर में कुल 10 रन बने। अंतिम ओवर में भारत को 11 रन की जरुरत थी और सैम्स को छक्का लगाकर कोहली दूसरी गेंद पर आउट हो गए। पांड्या ने ओवर की पांचवी गेंद पर अपने बल्ले का चेहरा खोला और बाउंड्री लगाकर टीम को जीत की रेखा पार कराई। पांड्या विजयी बाउंड्री मारने के बाद 25 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि कोहली 48 गेंदों में 63 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हो गए।
https://twitter.com/sportstigerapp/status/1572248352687026179?s=20&t=p0XqALHPL97Z-8Z_nRaBxA
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.