IND vs SL Highlights: भारत ने अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. शुक्रवार को भारतीय अंडर-19 टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया. भारत के लिए आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने नाबाद अर्धशतक लगाया और टीम को जीत दिलाई. अब भारतीय टीम का अंडर-19 एशिया कप का फाइनल खेलेगी. एशिया कप की ट्रॉफी के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी जंग होगा. पाकिस्तान U19 टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश U19 टीम को हराया.
शुक्रवार को भारत और श्रीलंका के बीच दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में सेमीफाइनल का मुकाबला खेला गया. श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए. इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया. इसी के साथ भारत एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पहुंच गया.
भारत की ओर से दो खिलाड़ियों ने जड़ी फिफ्टी
श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 138 रन बनाए. टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही और जल्दी विकेट गिरने शुरू हो गए. श्रीलंका की टीम ने सिर्फ 28 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज चमिका हीनातिगला ने मोर्चा संभाला. चमिका ने 38 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली. इसके अलावा विमथ दिनसारा ने भी 29 गेंदों पर 32 रन बनाए. इसकी बदौलत श्रीलंका की स्कोर 100 का पार पहुंचा.
इसके बाद भारतीय अंडर-19 टीम टारगेट का पीछा करने के लिए उतरी. श्रीलंका की तरह भारतीय टीम की शुरुआत भी ठीक नहीं रही. शुरुआत में ही भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 25 रनों के स्कोर पर आउट हो गए. फिर एरॉन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने पारी संभाली. इसके बाद भारत ने कोई विकेट नहीं खोया. एरॉन ने 49 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए, जबकि विहान मल्होत्रा ने 45 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी खेली. इसकी मदद से भारत ने श्रीलंका को अंडर-19 एशिया कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में 8 विकेट से हरा दिया.
भारत-पाक के बीच एशिया कप का फाइनल
एक तरफ भारत ने श्रीलंका को हराया, तो दूसरी ओर पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच को भी बारिश के कारण छोटा किया गया था. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 27 ओवर का मैच खेला गया. बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तान ने 16.3 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर टारगेट चेज कर लिया. अब भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मैच खेला जाएगा. यह मैच रविवार यानी 21 दिसंबर को होगा.