India News (इंडिया न्यूज) IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच आज से शुरू हुए टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम को भारत के दिग्गज गेंदबाज अक्षर पटेल औक मुकेश कुमार का सामना करना पड़ा। जहां अफगानिस्तान टीम नतमस्तक होती हुई दिखी।
जिसके फलस्वरूप अफगानिस्तान टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 158 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने शिवम दुबे की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 17.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शिवम दुबे ने 40 गेंद में 60 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, रिंकू सिंह नौ गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुवात अच्छी रही। अफगानिस्तान के ओपनर गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन मोहम्मद नबी ने उन्होने 27 गेदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। अजमतुल्लाह उमरजई ने 29 रनों की पारी खेली। इब्राहिम जादरान ने 25 रनों की पारी खेली। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 23 रनों की पारी खेली। नजीबुल्लाह जादरान ने नाबाद 19 रनों की पारी खेली।
जानकारी के लिए बता दें कि, इस मैच में भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। वहीं शिवम दुबे ने 1 विकेट अपने नाम किया।
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
ये भी पढ़े
India News UP(इंडिया न्यूज़),Up by election : यूपी के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर…
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…
India News (इंडिया न्यूज़),Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 500 करोड़ रुपये की कथित…
उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर घर पर लाएं ये 4 शुभ चीजें, कभी नहीं होगी…
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सबकी नजरें इस दिन कुछ…