India News (इंडिया न्यूज), IND vs AFG: कल बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मैच के नतीजे सीरीज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला था क्योंकि भारतीय टीम लगातार दो मैच जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर चुकी थी। हालांकि, यह मैच कई मायनों में खास रहा। भले ही यह मैच द्विपक्षीय सीरीज का था, लेकिन इसका रोमांच किसी नॉकआउट मुकाबले से कम नहीं था। मैच में कई ऐसे पल थे जो सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स के बीच चर्चा का विषय बनें हैं। जिसमें रोहित शर्मा की तीन बार बल्लेबाजी भी शामिल है।

तीन बार बल्लेबाजी

इस मैच के हीरो रहे रोहित शर्मा मुख्य चर्चा का केंद्र बनें हुए हैं। इस मैच में रोहित शर्मा तीन बार बल्लेबाजी करने उतरे, ऐसा करने वाले वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने 21 रन पर चार विकेट गंवा दिए। इसके बाद रिंकू सिंह और रोहित ने पांचवें विकेट के लिए 95 गेंदों पर 190 रनों की साझेदारी की। रोहित ने इस मैच में 69 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्के की मदद से 121 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, रिंकू सिंह ने 39 गेंदों पर 69 रनों की नाबाद पारी खेली।

सुपर ओवर में पहुंचा मुकाबला

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम भी 212 रन ही बना सकी। मैच टाई होने के बाद मुकाबला सुपर ओवर में चला गया। भारत की ओर से सुपर ओवर मुकेश कुमार ने गेंदबाजी की। जिसमें अफगानिस्तान ने 16 रन बनाकर भारत के सामने 17 रनों की चुनौती रखी। भारत की ओर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी करने उतरे। भारत एक ओवर में 16 रन ही सकी। इसके बाद खेले गए दूसरे सुपर ओवर में भी रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने उतरे। ऐसे में रोहित ने एक मैच में तीन बार बल्लेबाजी की।

यह भी पढ़ें: 

IND vs AFG T20 Super Over: रोमांच से भरपूर रहा भारत-अफगानिस्तान का मुकाबला, दो बार सुपर ओवर से पलटा गेम

Virat Kohli: शून्य पर आउट होकर भी कोहली ने तोड़ा सचिन का यह रिकॉर्ड

Rohit Sharma Record: 64 गेंदों में शतक जड़ रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्डस किए अपने नाम