India News (इंडिया न्यूज), IND VS AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया इन दिनों भारत के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसमें पहले 2 वनडे जीत कर सीरीज़ पर कब्ज़ा जमा ली है। वहीं आखिरी (IND VS AUS 3rd ODI) मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा। अब तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं।
भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर को तीसरे वनडे के लिए आराम मिल सकता हैं। मिडिया के एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को रेस्ट देने का निर्णय किया है। मिडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर तीसरे वनडे के लिए टीम के साथ राजकोट के लिए रवाना नहीं होंगे।
विश्व कप से पहले खेले जाने वाले वॉर्मअप मैच में भारत पहला मुकाबला गुवाहटी में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा। हालांकि टीम विश्व कप में पहला लीग मुकाबला चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। जहां शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया था।
शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 104 रनों की शानदार पारी खेली थी। बता दें कि, ये गिल के वनडे करियर का छठा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला शतक था। दूसरे वनडे में नहीं खेलने वाले मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की तीसरे मुकाबले में वापसी हो सकती है। बुमराह को शार्दुल की जगह खिलाया जा सकता है।
इसके अलावा तीसरे वनडे में भारतीय टीम में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, विराट कोहलीऔर कुलदीप यादव की वापसी होगी। ऐसे में टीम में काफी बदलाव देखा जा सकता हैं। शुभमन गिल का जगह कप्तान रोहित शर्मा लेंगे। कप्तान रोहित शर्मा का गिल की जगह ओपनिंग पर उतरना तय है।
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
यह भी पढ़ें-
IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का दूसरे वनडे मैच आज, में बारिश डाल सकती है खलल..
India News (इंडिया न्यूज), Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले…
India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए…
IPL 2025 Start Date: इन दिनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच चरम पर है।…
India News (इंडिया न्यूज), Bettiah Crime: बिहार के पश्चिम चम्पारण के बेतिया से एक दिल…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गिरोह…
Stray Dog in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक…