इंदौर/एमपी (IND vs AUS 3rd Test Live: India lost 6 wickets in two hours): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में आज भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जो अभी के स्कोर तक गलत साबित हुआ है। अभी मैच को शुरू हुए दो घंटे भी नहीं हुए है और भारत के छह विकेट गिर चुके हैं। खबर लिखे जाने तक 23 ओवरों में भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 75 रन है।
- टॉप और मिडल ऑर्डर फेल
- ऑस्ट्रेलिआई फिरकी के सामने भारत पस्त
- केएल की जगह गिल को मिला मौका
टॉप और मिडल ऑर्डर फेल
किसी भी टीम का टॉप ऑर्डर बड़े लक्ष्य को पाने में बड़ी भूमिका निभाता है। आज भारत के टॉप ऑर्डर तो छोड़ीए टीम की मिडिल ऑर्डर भी फेल हो गई है। कोई भी बल्लेबाज आज प्रभावित नहीं कर सका। कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा 12, शुभमन गिल 21, पुजारा 1, कोहली 22, जडेजा 4 और अय्यर 0 के स्कोर पर वापस पवेलियन लौट चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिआई फिरकी के सामने भारत पस्त
ऑस्ट्रेलिआई स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन और नेथन लॉयन की फिरकी में भारतीय बल्लेबाजों ने आज हाथ खड़े कर दिए हैं। दोनों स्पीनरों ने 3-3 विकेट लेकर भारत के पहले दिन के खेल में काफी पीछे कर दिया है।
कुह्नमैन ने रोहित शर्मा, गिल और अय्यर को अपना शिकार बनाया तो वहीं लॉयन ने पुजारा, जडेजा और भरत को अपना शिकार बनाया।
केएल की जगह गिल को मिला मौका
तीसेर टेस्ट मैच में ऑउट ऑफ फॉर्म चल रहे के एल राहुल को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह वनडे फॉर्मेट में अपना लोहा मनवाने वाले गिल को आज मौका मिला है। आज के मैच के लिए भारत के प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज शामिल है।
ये भी पढ़ें :- FIFA Best Player 2023: मेसी मैजिक की कायल दुनिया, एम्बाप्पे को वोटों में भी हराया, जीता फीफा सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का अवॉर्ड