India News (इंडिया न्यूज़),Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों का वनडे सिरीज की शुरुवात कल (22 सितंबर) से होगा। दोनों टीमें अपने पहले मुकाबले में पंजाब में मोहाली के आईएस बिंद्रा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को आमने-सामने होंगी।दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए वनडे मैचों में हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें ऑस्ट्रेलिया टीम का पलड़ा भारी दिखाई दिया है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 146 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 82 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है जबकि 54 में भारत को जीत हासिल हुई है। वहीं भारत में खेले गए दोनों टीमों के बीच 67 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 32 जबकि भारत ने 30 में जीत हासिल की है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच मोहाली स्थित आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 पर होगी। वहीं टॉस दोपहर 1 बजे होगा।
इस सीरीज के पहले वनडे मैच का सीधा प्रसारण टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर किया जाएगा। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर की जाएगी जहां पर फैंस इसे फ्री में देख सकते हैं।
पहले वनडे मैच पर बारिश का भी खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि मौसम विभाग की तरफ से शुक्रवार को चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में बारिश के आसार बताए गए हैं।
पहले दो वनडे में टीम की कप्तानी के एल राहुल संभालेगें। वहीं कई स्टार खिलाड़ीयों को पहले दो वनडे मैच में आराम दिया गया है। विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, उप कप्तान हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में खेलते नजर नहीं आएंगे। वहीं तीसरे वनडे में ये खिलाड़ी टीम में शामिल रहेंगे और कप्तानी रोहीत शर्मा करेंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम (शुरुआती दो वनडे मैच के लिए):
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर) शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर।
तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (फिटनेस पर संदेह) रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर।
सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।
यह भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…