होम / IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों को आराम

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों को आराम

Itvnetwork Team • LAST UPDATED : September 21, 2023, 10:11 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), IND vs AUS: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया है। अब टीम को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना है। लेकिन यहां देखने वाली बात यह है कि, कप्तान रोहित समेत चार बड़े खिलाड़ी टीम से गायब हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पूरी ताकत के साथ भारत दौरे पर आई है।

केएल राहुल को सौंपी हैं कप्तानी

आपको बता दें कि बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के शुरुआती 2 मैचों की 15 सदस्यीय टीम से रोहित, विराट कोहली, स्पिनर कुलदीप यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम दिया है। जबकि केएल राहुल को कप्तानी सौंपी है। रविन्द्र जडेजा को उपकप्तान बनाया। साथ ही अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की टीम में वापसी हुई है।

ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा को भी मिला मौका 

बीसीसीआई ने सीरीज के आखिरी यानी तीसरे मुकाबले के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित की है। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव की वापसी हुई है। सीरिज के पहले दो मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा को भी मौका मिला है। लेकिन आखिरी मैच से बाहर कर दिया गया है। अश्विन और सुंदर को तीसरे मैच में बरकरार रखा है।

Read more: नई जर्सी के साथ तीसरे विश्व कप खिताब को जीतने का सपना लेकर उतरेगा भारत

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT