India News ( इंडिया न्यूज़ ), IND vs AUS Final 2023: भारत को विश्व कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में देश के कई क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में निराशा के बादल छा गए। वहीं टीम इंडिया की हार को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में क्रिक्रेट जगत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने हार के पीछे का कारण बताया है।
सहवाग ने मुकाबले के बाद क्रिकबज से बात करते हुए बताया कि कोहली और राहुल अपनी साझेदारी के दौरान 250 रनों का टारगेट ध्यान में रखते हुए ज्यादा कम्फर्टेबल हो गए थे, लेकिन वे चाहते तो सिंगल रन लेकर साझेदारी को और आगे बढ़ा सकते थे। उन्होंने कहा कि दूसरे पावरप्ले में 4-5 रन आसानी से बिना बाउंड्री के बन सकते थे। इस वक्त 5 फील्डर घेरे के अंदर थे। राहुल ने 66 रन बनाने के लिए 107 गेंदें खर्च कर डालीं।
वहीं, भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा कि मार्श ने 2 ओवरों में 5 रन दिए। हेड ने 2 ओवरों में 4 रन दिए। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ये वो ओवर थे जिसमें पार्ट टाइम बॉलर्स को टारगेट किया जा सकता था। यहां बिना रिस्क के 20-30 रन बन सकते थे।
कैसे रहा मुकबाला
बता दें कि फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 240 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। टीम की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए। शुभमन महज 4 रन बनाकर आउट हो गए और रोहित ने 31 गेंदों में 47 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। विराट 63 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर महज 4 रन बनाकर चलते बने। केएल राहुल ने 66 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया।
ये भी पढ़ें – IND vs AUS का वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने अहमदाबाद पहुंची Sara Tendulkar, Shubman Gill की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का वीडियो वायरल