India News (इंडिया न्यूज़), IND vs AUS ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे सीरीज (IND vs AUS ODI Series) के तीसरे व आखिरी मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारत के टॉप ऑर्डर ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।
वहीं, तीसरे मुकाबले से युवा खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया था। भारत ने प्लेइंग इलेवन में बहुत सारे बदलाव किया था। हार के साथ ही भारत का क्लीन स्वीप का सपना अधूरा रह गया है। इस मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम संयोजन को लेकर बड़ी बात कही है।
रोहित शर्मा ने कहा कि, मैं बहुत खुश हूं, निश्चित रूप से मैं सभी तरह से खेलना चाहता हूं। अगर मैं उस तरह से हिट कर रहा हूं तो मैं खुश हूं। पिछले 7 से 8 वनडे मैचों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। हमने अलग-अलग चुनौतियों का सामना किया है और अलग-अलग टीमों को सही जवाब दिया है।
आज हम जीत नहीं पाए, लेकिन मैं इसे लेकर ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। उन्होंने बुमराह पर बोलते हुए कहा कि मैं खुश हूं, लेकिन ये देखना होगा कि वह शरीर से कैसा महसूस करते हैं। उसके पास शानदार कौशल है। लेकिन एक मैच में कोई भी खराब प्रदर्शन कर सकता है।
रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि, हम वास्तव में बहुत अच्छा खेल रहे हैं। जब हम वनडे वर्ल्ड कप टीम की बात करते हैं तो हम इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि हम क्या चाहते हैं। हम किसी तरह से भ्रम की स्थिति में नहीं हैं। हम इस बात को अच्छी तरह से समझतें हैं कि, हम किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और टीम के रूप में हम कहां पर हैं। यह एक टीम गेम है। हर कोई आए और अपनी भूमिका निभाए। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क ने शानदार वापसी की। इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले दो महीने में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली थी। ग्लेन मैक्सवेल ने चार विकेट लिए और मिचेल स्टार्क अच्छी लय में दिख रहे है। इसलिए यह मेरे लिए खुशी की बात है। मिशेल मार्श ने डेविड वार्नर कि जोड़ी ने टीम कोCaption Rohit Sharma अच्छी शुरुआत दिलाई।
ये भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…