Live
Search
Home > खेल > IND vs BAN राइजिंग स्टार्स सेमीफाइनल: कप्तान जितेश की सुपर‌ओवर में 2 गलतियां, वैभव सूर्यवंशी को बिठाया, स्टंपिंग भी छोड़ी, इंडिया A की हार

IND vs BAN राइजिंग स्टार्स सेमीफाइनल: कप्तान जितेश की सुपर‌ओवर में 2 गलतियां, वैभव सूर्यवंशी को बिठाया, स्टंपिंग भी छोड़ी, इंडिया A की हार

IND A और‌ BAN A के बीच खेले गए सेमीफाइनल में वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्य की धमाकेदार शुरुआत ने इंडिया A को 194 रन के लक्ष्य की ओर मज़बूती से आगे बढ़ाया, लेकिन आखिरी ओवर में मैच फिसला और सुपर ओवर में टीम बिना कोई रन‌‌ बनाए ही हार गई.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: November 21, 2025 22:02:45 IST

India A vs Bangladesh A: दोहा में खेले गए एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के सेमीफाइनल में इंडिया A टीम रोमांचक मुकाबले में हार ग‌ई. बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, फील्डिंग हो या कप्तानी भारतीय टीम हर मोर्चे पर लड़खड़ाती नजर आई. बांग्लादेश ने सुपर ओवर में बाजी मारकर फाइनल में जगह बना ली. सुपर‌ओवर में फॉर्म में चल रहे वैभव सूर्यवंशी को नजरंदाज करना टीम इंडिया को भारी पड़ा.

20वें ओवर के अंत तक स्कोर बराबर था. मैच दिलचस्प मोड़ पर पहुंचा और फैसला सुपर ओवर से होना था, लेकिन यहीं से कहानी पलट गई.

सुपरओवर में बड़ी गलती

हैरानी की बात यह रही कि भारत ने इन-फॉर्म वैभव सूर्यवंशी को सुपर ओवर में बैटिंग के लिए नहीं भेजा. उनकी जगह जितेश शर्मा और रमनदीप सिंह बैटिंग करने आए. यह कदम तुरंत उल्टा पड़ गया, क्योंकि रिपन मोंडल ने एक परफेक्ट यॉर्कर फेंककर जितेश को आउट कर दिया. अगली गेंद पर‌ आशुतोष का भी यही हाल किया, जिससे भारत का स्कोर बोर्ड पर शून्य ही रह गया. बांग्लादेश को जीत के लिए एक रन की जरूरत थी.

जितेश ने स्टंपिंग छोड़ी

सुपर ओवर में बांग्लादेश की‌ शुरुआत ठीक नहीं रही. यासिर अली लॉन्ग-ऑन पर आउट हो गए. खेल तब नाटकीय मोड़ पर पहुंच गया, जब सुयश शर्मा ने लेग साइड में गुगली फेंकी. अकबर अली के पैर क्रीज के बाहर थे, लेकिन जितेश स्टंपिंग का मौका चूक गए. अंपायर ने वाइड का इशारा किया. इस प्रकार बांग्लादेश को जीतने के लिए जरूरी एक रन मिल गया.

मैच कहां फिसला?

मैच की शुरुआत में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. बांग्लादेश ने 194‌ रन का बड़ा लक्ष्य रखा. इंडिया A के बॉलर्स आखिर में लड़खड़ा गए, जिससे बांग्लादेश ने 20 ओवर में छह विकेट पर 194 रन बनाए, और जितेश शर्मा की टीम भी इसी स्कोर पर आउट हो गई, जिससे सुपर ओवर कराना पड़ा. इससे पहले, इंडिया ए की टीम बांग्लादेश के 194 रन को पार करने की राह पर थी, जब सूर्यवंशी (38, 15 गेंद) और आर्य (44, 23 गेंद) ने भारत को सिर्फ 3.1 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया, लेकिन अंत में सबकुछ खराब हो गया. मिडल और लोअर ऑर्डर ने मैच को हाथ से निकलने दिया. आखिरी ओवर में बल्लेबाज दबाव में आ गए और स्कोर बराबर रह गया.

अब बांग्लादेश A का सामना रविवार को होने वाले फाइनल में पाकिस्तान शाहीन्स और श्रीलंका A के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विनर से होगा, जो शुक्रवार को बाद में खेला जाएगा.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?