India News (इंडिया न्यूज), IND Vs BAN World Cup 2023: टीम इंडिया विश्व कप मुकाबले में आज बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। भारत की कोशिश टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत हासिल करने पर होगी। बात करें बांग्लादेश की तो, पिछले चार एकदिवसीय मुकाबलों में से तीन में भारत को शिकस्त दी है। ऐसे में यह विश्व कप का मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है। बता दें कि यह मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जाना। लेकिन इस मुकाबलें से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। जो क्रिकेट फैंस को निराश कर सकता है।
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में होने वाले इस मुकाबलें पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। यह मैच आज दोपहर 2 बजे से शुरू होना है। मैच शुरु होने से एक दिन पहले ही यहां बारिश हुई है। बता दें कि, दोनों टीमें का बुधवार को वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन था। लेकिन ग्राउंड स्टाफ ने बूंदा बांदी होने के कारण मुख्य पिच को कवर से ढक दिया था। वहीं, अरब सागर में एक चक्रवात बनने की संभावना जताई जा रही है। इसका नाम ‘तेज’ रखा गया है। इसी चक्रवात की वजह से पुणे का मौसम बदला है। अगर तूफान का असर दिखा तो पूरा मैच भी धुल सकता है और यहां तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
भारत और बांग्लादेश वनडे फॉर्मेट क्रिकेट में 40 बार एक दूसरे के आमने-सामने आई हैं। इनमें से भारत ने 31 जीते हैं, बांग्लादेश ने केवल आठ मैच जीते हैं। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अभी तक 4 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 3 और बांग्लादेश ने एक मैच जीता है। दोनों टीमों का आखिरी मुकाबला एशिया कप 2023 सुपर फोर स्टेज में खेला था, जहां बांग्लादेश ने छह रन से जीत दर्ज की थी।
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेश: तंजीद हसन, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मेराज, तौहीद हृदयोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज), Justice Girdhar Malviya: महामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र और इलाहाबाद…
India News (इंडिया न्यूज), Gaya News: बिहार के गया जिले के परैया थाना क्षेत्र में…
West Bengal Teacher Murder: पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में इंसानियत फिर से शर्मसार हो गई…
पत्र में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि स्थिति और बिगड़ गई है,…
India News (इंडिया न्यूज),Kailash Gahlot Joins BJP: दिल्ली सरकार में मंत्री रहे और आम आदमी…
India News (इंडिया न्यूज), Gold Biscuit found in Buxar: बिहार के बक्सर में सीबीआई ने…