संबंधित खबरें
IND vs AUS 1st Test: शर्मनाक! भारतीय टीम की फिसड्डी बल्लेबाजी, कंगारुओं के सामने 150 पर टेके घुटने, इन धुरंधरो की खली कमी
IPL 2025: सामने आई डेट, इस दिन शुरू होगा क्रिकेट का त्योहार, जानिए अगले तीन साल का शेड्यूल!
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने जीता टॉस, कंगारूओं के सामने पहले बैटिंग का फैसला, जानिए दोनों टीमों का प्लेइंग 11
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत चंदिला ने की भविष्यवाणी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 3-1 से होगी जीत
T20 मैच में पाकिस्तानी फैन ने दिखाया इमरान खान का पोस्टर, मिली ऐसी सजा, सुनकर खौल जाएगा पड़ोसी देश का खून
महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 पर भारत ने जमाया कब्जा, चीन को किया परास्त, स्टार खिलाड़ी दीपिका ने टूर्नामेंट में किए 11 गोल
IND vs ENG 2nd Test Day 1 Live: भारत बनाम इंग्लैंड के खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। पहले दिन का खेल खत्म हो चुका हैं। इस मैच में टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 336 रन रहा हैं। विशाखापट्टनम टेस्ट मैच का पहला दिन टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जयसवाल के नाम रहा हैं। बल्लेबाज 257 गेंदों पर 179 रन बनाकर टीम इंग्लैंड पर भारी पड़े हैं। उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और 5 छक्के जड़े हैं।
04:38 PM,
दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए है। यशस्वी जायसवाल 179 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे हैं। अश्विन भी 5 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से जायसवाल के अलावा कोई और बल्लेबाज हाफ सेंचुरी भी नहीं लगा पाया। रजत पाटिदार ने हालांकि डेब्यू में 32 रन की पारी खेली। रेहान और शोएब को 2-2 विकेट मिले। हार्टले और एंडरसन 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
04:31 PM,
जैसे जैसे खेल खत्म होते जा रहा हैं भारत की मुश्किले बढ़ती दिखाई दे रही। केएस भरत 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत का छठा विकेट भी गिर गया है। भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 332 रन है। अब बल्लेबाजी करने अश्विन आए हैं।
04:18 PM,
यशस्वी जायसवाल के बल्ला ने मचाया धमाल। जायसवाल 177 रन पर पहुंच चुके हैं। भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 323 रन है। इसके अलावा जायसवाल के अलावा कोई भी बल्लेबाज हाफ सेंचुरी भी नहीं लगा पाया है।
04:04 PM,
भारत का 5वां विकेट भी गिर गया है। जायसवाल इस समय 166 रन बनाकर मौजूद हैं। अक्षर पटेल पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले आउट हो गए हैं और शोएब बशीर की गेंद पर 27 बनाकर पवेलियन वापस लौटे। भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 302 रन है।
IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया का स्कोर 200 रनों के पार
भारतीय टीम ने 58 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 207 रन बना लिए हैं। इस समय यशस्वी 119 और रजत पाटीदार 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार खेल दिखाते हुए 158 गेंदो पर 104 बनाकर खेल रहे हैं। जायसवाल ने टॉम हर्टले की गेंद पर छक्का जड़ते हुए अपना शतक पूरा किया। यशस्वी 11 चौके और 3 छक्के जड़े।
भारतीय टीम ने लंच के बाद 150 रन पूरे कर लिए हैं। इस समय भारत की ओर से क्रीज पर यशस्वी जायसवाल (85) और श्रेयस अय्यर (20) बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस समय भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 150 रन है।
IND vs ENG Live Score: शुभमन गिल बने एंडरसन का शिकार
खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल एक बार फिर सस्ते में निपट गए हैं। गिल मे 46 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन की पारी खेली। जेम्स एंडरसन ने उन्हें विकोटकीपर फोक्स के हाथों कैच कराया। भारत का स्कोर 28.5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 89 रन है।
10:31 AM,
IND vs ENG Live Score: कप्तान रोहित शर्मा लौटे पवेलियन
भारतीय कप्तान रोहित डेब्यूटंट स्पिनर शोएब बशीर का शिकार बनें। बशीर ने उन्हें लेग स्लिप में ओली पोप के हाथों कैच कराया। रोहित 41 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए।
10:31 AM,
IND vs ENG Live Score: ड्रिंक्स ब्रेक तक इंडिया ने बनाए 40 रन
भारतीय टीम ने 16 ओवर का खेल खत्म होने तक 16 ओवर में बनाए 40 रन। क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा 38 गेंदों पर 14 रन और जायसवाल 58 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं।
09:30 AM,
भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले की शुरुआत हो गई है। इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी की शुरुआत जेम्स एंडरसन ने किया है।
रोहित शर्मा, भारत के कप्तान, “हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। पिच अच्छी दिख रही है, और हालांकि इसका अपना चरित्र होगा, हमें गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट खेलने की जरूरत है। हैदराबाद में जो हुआ वह अब अतीत में है; हमें आगे बढ़ना होगा आगे। हमने उन रणनीतियों पर चर्चा की है जिन्हें हमें लागू करने की आवश्यकता है; अब उन योजनाओं को क्रियान्वित करने का समय है। मेरा मानना है कि हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन उसी स्तर के इरादे की कमी थी। इसी तरह, गेंद के साथ दूसरी पारी में, ओली पोप ने उल्लेखनीय पारी खेली। चोटें खेल का एक सामान्य हिस्सा हैं, और यही कारण है कि हमारे पास रिजर्व हैं। हम दो बदलाव कर रहे हैं जो चोटों के कारण नहीं हैं – जडेजा और केएल बाहर हैं, और हमने देने का फैसला किया है सिराज को आराम। मुकेश, कुलदीप और रजत पाटीदार, जो पदार्पण कर रहे हैं, आ रहे हैं।”
बेन स्टोक्स, इंग्लैंड के कप्तान, “मैं भी पहले बल्लेबाजी करना चुनता। पिछला सप्ताह शानदार था, लेकिन हम जानते हैं कि भारत मजबूत वापसी करने जा रहा है। जिस तरह से हम पीछे से आने में कामयाब रहे वह अविश्वसनीय रूप से संतोषजनक था। हम’ मैं उस आत्मविश्वास को आगे बढ़ाऊंगा, लेकिन अब यह एक नया सप्ताह है। ऐसे अद्भुत माहौल में खेलना लड़कों के लिए एक शानदार अनुभव है। अपने करियर की शुरुआत में इस तरह का अवसर मिलने से उनके आत्मविश्वास में भारी वृद्धि होगी।”
A look at #TeamIndia‘s Playing XI for the 2nd #INDvENG Test 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/fE4mYc9yfw
— BCCI (@BCCI) February 2, 2024
भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार।
इंग्लैंड टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG 2nd Test: भारत पर वापसी का दबाव, इंग्लैंड के पास बड़ा मौका, इन खिलाड़ियों पर दारोमदार
Rajat Patidar Debut: दूसरे टेस्ट में शामिल किए गए तीन नये खिलाड़ी, रजत पाटीदार का पदार्पण
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.