india News (इंडिया न्यूज), IND vs ENG: तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के पहली पारी में 445 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। इंग्लैंड ने दिन के आखिरी सत्र में बैजबाल अंदाज में खेल दिखाते हुए 176 रन बनाए। पहले दिन के अंतिम सत्र में सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने भारतीय गेंदबाजों पर आक्रमण करते हुए इंग्लैंड के लिए भारतीय सरजमीं पर भारत के खिलाफ सबसे तेज शतक जड़ दिया है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने अपनी आक्रामक शैली में खेलते हुए सिर्फ 88 गेंदों पर शतक जड़ दिया, जो टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक है।
भारत के लिए आज के खेल में कुलदीप यादव (4) और कल शतक बनाने वाले जडेजा 112 रन के स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद ध्रुव जुरेल 46, अश्विन 37 और बुमराह ने 26 रन बनाए। वहीं, सिराज 3 रन बनाकर नाबाद रहे। बुमराह के आउट होते की भारत की पारी 445 रन पर ठहर गई।
Ben Duckett: इंग्लैंड के ओपनर का भारत के खिलाफ सबसे तेज शतक, राजकोट में बैकफुट पर भारतीय टीम
इंग्लैंड की ओर से डकेट ने 118 गेंदों पर 133 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत के लिए पहला विकेट अश्विन ने जैक क्रॉली (15) को पवेलियन भेज कर लिया। इसके बाद ओली पोप को सिराज ने 39 के स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया। हालांकि, इसके बाद जो रूट बल्लेबाजी करने उतरे और फिर स्टंप्स तक इंग्लैंड ने कोई विकेट नहीं खोया। ऐसे में टीम इंडिया को कल जल्द विकेट की जरुरत होगी।
यह भी पढे़ें:
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…
Vastu Tips for Home Entrance: वास्तु के अनुसार आपके घर में कई कारणों से वास्तु…
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…
Home Remedies For Piles: खराब खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है। जब…