इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
IND vs ENG First Warm-up T20 Match: टी-20 वर्ल्ड कप में आज इंडिया और इंग्लैंड के बीच वॉर्मअप मैच खेला जा रहा है। इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। जिसके बाद इंग्लैंड की टीम ने 9.3 ओवर में 77/3 का स्कोर बनाया। लिविंगस्टोन और बेयरस्टो क्रीज पर मौजूद हैं। पहली विकेट के तौर पर जॉस बटलर को मोहम्मद शमी ने आउट किया। इंग्लैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में रोहित शर्मा और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के लिहाज से यह मैच काफी महत्वपूर्ण है। वहीं उससे पहले इंग्लैंड के साथ यह वॉर्म अप मैच काफी अहम है। इस मैच में भारतीय टीम को उनके कई खिलाड़ियों के फॉर्म के बारे में पता चल जाएगा। जिससे विराट कोहली को सही टीम बनाने के लिए समय मिल जाएगा।
वॉर्मअप मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली पर सब की नजरें टिकी होंगी। इस दौरान विराट कोहली ने कहा कि केएल राहुल शानदार खिलाड़ी हैं और रोहित शर्मा तो ही हैं वो सॉलिड खिलाड़ी हैं। मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा।
इंडियन टीम के दो वॉर्म अप मैच हैं। दोनों का समय अलग-अलग है। एक मैच आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुआ। वहीं, टीम इंडिया का दूसरा वॉर्म अप मैच दोपहर साढ़े तीन बजे खेला जाएगा। ये मुकाबला आॅस्ट्रेलिया से होगा। दोनों मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। आॅनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी + हॉटस्टार पर देखे जा सकते हैं।
टीम इंडिया के स्टार प्लेयर हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर लगातार सवालिया निशान बने हुए हैं। आईपीएल फेज-2 में हार्दिक ने एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की। जिस कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि वर्ल्ड कप के दौरान भी वह एक बल्लेबाज के रूप में ही खेलते नजर आएंगे। लेकिन अगर पंड्या को टीम में रहना है तो उन्हें गेंदबाजी करनी होगी। आईपीएल के पूरे सीजन में हार्दिक पंड्या का बल्ला शांत रहा है। सीजन में पंड्या 25 की औसत से सिर्फ 75 रन ही बना सके।
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा भी आउट आफ फॉर्म चल रहे हैं। आईपीएल में उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला। 6 पारियों में उनके बल्ले से मात्र 131 रन निकले थे। वर्ल्ड कप में रोहित की फॉर्म टीम इंडिया के लिए बहुत मायने रखती है।
सुपर-12 मुकाबले आरंभ होने से पहले कोहली के पास एक बेहतर टीम बनाने का प्रेशर होगी। रविचंद्रन अश्विन चार साल के बाद टी-20 मैच खेल रहे हैं। आईपीएल में अश्विन ने खास कमाल नहीं किया। ऐसे में बतौर स्पिनर रवींद्र जडेजा का साथ कौन देगा इसका फैसला भी वॉर्म अप से लग जाएगा।
इंग्लैंड को जोस बटलर के साथ आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो से उम्मीद होगी। आईपीएल में लियाम लिविंगस्टोन और डेविड मलान बल्लेबाजी में संघर्ष करते नजर आए थे। ओएन मोर्गन टीम को फाइनल तक तो ले गए लेकिन बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे। 16 पारियों में मोर्गन ने 11.08 की साधारण सी औसत के साथ सिर्फ 133 रन बनाए थे।
Read More: 5 Best Teams For T20 World Cup टी-20 विश्व कप जीतने की 5 प्रबल दावेदार टीमें
India News (इंडिया न्यूज), Stubble Burning: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पराली जलाने की…
India News (इंडिया न्यूज़),Jama masjid Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Tourism: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण बड़ी संख्या में…
Vrishketu son of Karna: पांडवों ने वृशकेतु को इन्द्रप्रस्थ का राजपाठ सौंप दिया।
एक कांस्टेबल ने पुलिसकर्मी को बचाने के लिए हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन वह…
India News (इंडिया न्यूज़),Kanpur News: कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप…