ADVERTISEMENT
होम / खेल / IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड्स, यहां देखिए पूरी लिस्ट

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड्स, यहां देखिए पूरी लिस्ट

BY: Shashank Shukla • LAST UPDATED : February 6, 2024, 8:50 am IST
ADVERTISEMENT
IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड्स, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Photo: BCCI (X)

India News (इंडिया न्यूज), IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 106 रनों से जीत दर्ज कर ली है। सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम दबाव में थी। हालांकि, भारतीय टीम अब तक घरेलू सरजमीं पर लगातार दो टेस्ट मैच नहीं हारी है और भारत ने इस सिलसिले को बरकरार रखा। टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार के बाद टीम इंडिया की वापसी करने का पुराना इतिहास रहा है। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के दम पर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किया है।

टेस्ट मैच के दौरान टूटे कई रिकॉर्ड्स

भारतीय क्रिकेट टीम दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी कुल 3 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बनें। इस समय इंग्लैंड के खिलाफ उनके नाम 97 विकेट दर्ज हैं। जल्द ही वें अंग्रेजों के खिलाफ 100 विकेट पूरे कर लेंगे। ऐश के उपनाम से मशहूर अश्विन ने दाएं हाथ के लेग स्पिनर भागवत चंद्रशेखर को पीछे छोड़ते यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। चंद्रशेखर के नाम इंग्लैंड के खिलाफ 95 विकेट दर्ज हैं। भारतीय क्रिकेट टीम प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल ने अपनी खोई हुई फॉर्म वापस पाते हुए भारत की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा। भारतीय सरजमीं पर किसी भी बल्लेबाज द्वारा यह शतक सात साल बाद आया है।

जायसवाल का दोहरा शतक

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली में 209 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही वें सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की क्लब में शामिल हुए। इसके साथ ही उनका नाम विनोद कांबली, सुनील गावस्कर जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में जुड़ गया।

यह भी पढ़ें: 

IND vs ENG: भारत को घर में हराने वाले कप्तान का बयान, बड़ा स्कोर हासिल कर भारत को हराना असंभव, बैजबाल से करेंगे संभव!

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट के चौथे दिन कप्तान रोहित शर्मा का कारनामा, उल्टे हाथ पकड़ा शानदार कैच, देखें वीडियो

 

Tags:

AshwinIndia vs EnglandJasprit BumrahShubman Gill

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT