इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (IND vs ENG):
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पुननिर्धारित 5वें टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने शानदार खेल दिखाया और दिन की समाप्ति तक 84 रन के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन वापिस भेज दिया। पहले दिन भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए थे।
भारत ने दूसरे दिन 338/7 से आगे खेलना शुरू किया। रविंद्र जडेजा ने दूसरे दिन भी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और एक शानदार शतक पूरा किया। जडेजा 104 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने भी शानदार बल्लेबाजी की और महज 16 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए।
उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 35 रन ठोक डाले। लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से सहयोग नहीं मिल पाया और भारत की पहली पारी 416 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही।
इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद आने वाले बल्लेबाज भी ज्यादा समय तक क्रीज पर नहीं टिक पाए। दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 84 रन हैं।
आज एजबेस्टन टेस्ट का तीसरा दिन है और भारत के गेंदबाज चाहेंगे कि तीसरे दिन के पहले ही सत्र में वें इंग्लैंड की टीम को आलआउट कर दें। इस समय इंग्लैंड के लिए क्रीज पर इन्फॉर्म बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और कप्तान बेन स्टोक्स बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं भारत के गेंदबाज शानदार लय में हैं।
खासकर मोहम्मद शामी और जसप्रीत बुमराह तो काफी अच्छी लय में दिख रहे है। दूसरे दिन शामी की गेंद हवा में लहरा रही थी, लेकिन बावजूद इसके उन्हें सिर्फ 1 विकेट ही मिला। दूसरी तरह जसप्रीत बुमराह के खाते में 3 विकेट गए। आज इंग्लैंड पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है।
इंग्लैंड की आधी टीम महज 84 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी है। जिसमें जो रुट का बड़ा विकेट भी शामिल है। जो रुट को 31 रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने वापिस पवेलियन भेज दिया। अब देखना यह होगा कि आज भारत कितनी जल्दी इंग्लैंड को आलआउट करता है।
शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)
एलेक्स लीज़, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन
ये भी पढ़ें : रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 222 रन की साझेदारी के साथ रचा इतिहास
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Bhagalpur News: भागलपुर के ललमटिया थाना क्षेत्र के टमटम चौक पर सोमवार…
India News RJ(इंडिया न्यूज),Rajasthan SI Paper Leak: सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती परीक्षा…
India News (इंडिया न्यूज),New RRTS Corridor: ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम तक जाने के लिए घंटों…
फेफड़ों को सड़ा रहा है हवा में फैला खतरनाक धुआं, बचने के लिए डाइट में…
India News UP(इंडिया न्यूज), UP ByElection 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के प्रचार के आखिरी…
India News (इंडिया न्यूज),Ujjain News: उज्जैन में 592 करोड़ की लागत से नया मेडिकल कॉलेज…