India News (इंडिया न्यूज़),IND VS ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों के टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला कल ( 23 फवरी ) से खेला जाएगा। सारीज में भारत के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल मौजूदा भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बैक-टू-बैक दोहरे शतक लगा चुके है।

अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए, 22 वर्षीय जयसवाल का लक्ष्य रांची में चौथे टेस्ट में शानदार फॉर्म को बरकरार रखना होगा, जिससे रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला 3-1 से जीतने में मदद करेगी।

ये भी पढ़ें-Mohammed Shami: मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 से बाहर, टखने की सर्जरी के लिये जा सकते हैं यूके

इस रिकॉर्ड को कर सकते हैं अपने नाम

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के लिए यशस्वी जयसवाल को कम से कम 139 रन बनाने होंगे।

अगर यशस्वी जयसवाल यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो वह टेस्ट में 1000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज और कुल मिलाकर दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें-IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से KL Rahul बाहर, इस खिलाड़ी को मिल सकता मौका

इतिहास रच सकते हैं जयसवाल

इसके अलावा, अगर जयसवाल रांची टेस्ट में एक और दोहरा शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में लगातार तीन दोहरे शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बनकर इतिहास रच देंगे।

डॉन ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड को कर सकते हैं अपने नाम

अगर जायसवाल रांची में दोहरे शतक लगाते हैं तो वह टेस्ट इतिहास में एक ही टेस्ट सीरीज में तीन दोहरे शतक बनाने वाले एकमात्र अन्य बल्लेबाज के रूप में महान डॉन ब्रैडमैन के साथ शामिल हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने की प्लेइंग इलेवन की घोषणा, टीम में किए दो बड़े बदलाव