संबंधित खबरें
Virender Sehwag Love Story: बचपन में हो गया था प्यार, शादी के लिए बेलने पड़े थे कई पापड़, तब जाकर मिली घर वालों की सहमति
शादी के 20 साल बाद वीरेंद्र सहवाग का तलाक, कई महीनों से अलग रह रहे थे कपल
छीने सबके फोन, CCTV कैमरों पर चिपकाय गया टेप, नीरज चोपड़ा की शादी में और क्या-क्या हुए कांड? हैरान कर देगा दावा
धनश्री से दूर होते ही चमके चहल, दिखाया अपना 'कातिलाना लुक', खोला राज, अब सिर्फ इस पर करते हैं भरोसा
शर्मनाक! छाई ऐसी कंगाली कि भारतीय खिलाड़ी को बेचने पड़ रहे हैं चाउमीन और मोमो, हालत देख आंखों में आ जाएंगे आंसू
'मेरे बेटे को खतरा…', फूट-फूट कर रो पड़े संजू सैमसन के पिता, खोल कर रख दी इस क्रिकेट बोर्ड की गंदी साजिश
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
IND vs NAM Last Match in T20 World Cup : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 42वां मुकाबला भारत और नामीबिया के बीच दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेला जा रहा। इस मैच के लिए भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का सफर आज समाप्त हो जाएगा। वहीं टी20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान विराट कोहली का यहा आखिरी मैच है, तो वहीं रवि शास्त्री का भी भारतीय कोच में रूप में आज यह आखिरी मैच है। 6 ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर 34/2 है।
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, भारत ने अपने चार मैचों में से केवल दो ही मैचों में जीत हासिल की है। शुरूआती 2 मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भी भारतीय टीम के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका बाकी था। IND vs NAM Last Match in T20 World Cup
लेकिन कल हुए अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच में अफगानिस्तान की हार के साथ ही यह उम्मीद भी टूट गई है। अब भारत पूरी तरह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री अपने आखिरी मैच में जीत हासिल कर अपना सफर खत्म करना चाहेंगे।
नामीबिया टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बन पाई है। और इस टीम ने पहली बार में ही शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है। नामीबिया ने पहले क्वालिफाइंग राउंड से सुपर-12 में जगह बनाई और इस राउंड में भी इस टीम ने सभी को प्रभावित किया है। सुपर-12 में अब तक नामीबिया की टीम ने चार मुकाबले खेले हैं। इन चार मुकाबलों में से नामीबिया को तीन मैचों में हार मिली है, वहीं एक मैच में स्काटलैंड को हराया है। टीम ने तीन मैच जरुर हारे हैं। लेकिन तीनों मैचों में नामीबिया ने अपनी विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर दी है।
दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड की पिचें धीमी हैं। यहां स्पिनरों के मुकाबले तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा रहा है। वहीं औसतन स्कोर की बात करें तो यहां आईपीएल के पिछले दो सीजन में 150-160 के बीच ही ज्यादा स्कोर बनें हैं। वहीं इस टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो दुबई की पिच पर पिछले कुछ मैचों से रन बनते आ रहे हैं और संभावना है कि इस मैच में भी बड़ा स्कोर बन सकता है।
India’s playing XI
रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
Namibia’s playing XI
स्टीफन बार्ड, माइकल वैन लिंगेन, क्रेग विलियमस, गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), डेविड वीज, जेजे स्मिट, जैन निकोल लोटी इटन, रुबेन ट्रंपलमैन, जैन ग्रीन (विकेटकीपर), जैन फ्रीलिंक और बेरनार्ड स्काल्ट्ज।
Read More : ENG vs NZ Big Rivalry in T20 ICC events टी20 आईसीसी इवेंट्स इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.