ADVERTISEMENT
होम / खेल / IND vs NZ 1st Test Day 3 Update अक्षर ने पांचवी बार झटके पांच विकेट न्यूजीलैंड का स्कोर 293/9

IND vs NZ 1st Test Day 3 Update अक्षर ने पांचवी बार झटके पांच विकेट न्यूजीलैंड का स्कोर 293/9

BY: India News Editor • LAST UPDATED : November 27, 2021, 3:49 pm IST
ADVERTISEMENT
IND vs NZ 1st Test Day 3 Update अक्षर ने पांचवी बार झटके पांच विकेट न्यूजीलैंड का स्कोर 293/9

IND vs NZ 1st Test Day 3 Update

इंडिया न्यूज़, कानपुर:

IND vs NZ 1st Test Day 3 Update : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 129 था। और वो भी बिना किसी विकेट के नुकसान पर। लेकिन तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने अपने नौ विकेट गवां दिए हैं। और न्यूजीलैंड अभी भी भारत से 60 रन पीछे है। वहीं अक्षर पटेल ने इस पारी में अब तक पांच विकेट झटक लिए है। वहीं आर अश्विन ने जैमिसन को आउट कर टीम को 9वीं सफलता दिलाई। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 293/9 था। और एजाज पटेल 5 रन बनाकर और समरविल 3 रन बनाकर नाबाद हैं।

अक्षर का चला जादू (IND vs NZ 1st Test Day 3 Update)

लंच के बाद बल्लेबाजी करने आए रॉस टेलर कुछ खास नहीं कर पाए। और केवल 11 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। हालांकि अक्षर की ही गेंद पर वे एक बार स्टंप होने से बचे थे। लेकिन दूसरी बार विकेट के पिछे केएस भरत ने कोई गलती नहीं कि और अक्षर की गेंद पर विकेट के पिछे रॉस टेलर को कैच पकड़ लिया।

इसके बाद अक्षर ने हेनरी निकोल्स को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन की राह दिखाई। वहीं अच्छी बल्लेबाजी कर रहे टाम लेथम का विकेट भी अक्षर ने झटका। अक्षर की एक गेंद को लेथम समझ नहीं पाए और स्टंप आउट हो गए। वहीं टाम बल्ंडल को बोल्ड कर अपनी चौथी और टीम के लिए सातवीं सफलता हासिल की।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए टिम साऊदी को भी अक्षर पटेल ने बोल्ड कर अपरा 5वां विकेट लिया। अक्षर ने पांचवी बार पांच विकेट लिए वहीं यह कारनामा उन्होंने चार मैचों में किया।

शतक से चुके टॉम लैथम (IND vs NZ 1st Test Day 3 Update)

टॉम लाथम 95 रनों की शानदार पारी खेलकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हुए। उनको विकेटकीपर केएस भरत ने स्टंप आउट किया। लैथम मैच में शुरू से ही लय में नजर आ रहे थे। हालांकि वे कर्इं बाद आउट होने से भी बचे। उन्हें इस मैच में चार बार मिले जीवनदान मिले लेकिन इसके बाद भी वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके

और सिर्फ 5 रनों से अपना 12वां टेस्ट बनाने से चूक गए। वहीं यह पहला मौका है जब टॉम लाथम नर्वस नाइंटीज में आउट हुए हैं। वहीं भारत के खिलाफ उनका यह छठा अर्धशतक है।

Also Read : IND vs SA Series इस खिलाड़ी ने जताई उम्मीद भारत करेगा अगले महीने अफ्रीका का दौरा

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

IND vs NZ 1st Test

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT