Ind vs NZ 2nd ODI: आज (14 जनवरी) भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.टीम इंडिया के पास राजकोट वनडे जीतकर सीरीज जीतने का बढ़िया मौका है. अगर वो ऐसा करती है तो ये घर में उसकी लगातार 8वीं सीरीज जीती है.
भारत-न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड
राजकोट के नीरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड वनडे में पहली बार आमने-सामने होंगे. भारत ने जो यहां 4 मैच खेले हैं, उसमें 2 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैं. जबकि 1-1 मैच साउथ अफ्राका और इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं.
भारत के लिए एक बदलाव
सीरीज के दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया को चोट के बढ़ते संकट का सामना करना पड़ा. पहला वनडे शुरू होने से पहले ही ऋषभ पंत सीरीज से बाहर हो गए थे और उनकी जगह ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया गया था. वहीं पहले वनडे के दौरान वॉशिंगटन सुंदर को भी चोट लग गई थी. चोट के कारण सुंदर भी सीरीज से बाहर हो गए थे.चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को इंडिया के प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.आयुष बदोनी आज वनडे डेब्यू नहीं कर पाएंगे.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूज़ीलैंड प्लेइंग XI: डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़कारी फाउल्केस, जेडन लेनोक्स, काइल जैमीसन, क्रिस्टियन क्लार्क
भारत प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा