IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार (14 जनवरी) को राजकोट में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों कुछ बदलाव किए जाएंगे. खासकर भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. पहले मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से कीवी टीम को शिकस्त दी थी, लेकिन उसी मैच के दौरान स्टार ऑलराउंडर वाशिंग्टन सुंदर चोटिल हो गए थे. इसके चलते सुंदर को बाकी दो मैचों से भी बाहर कर दिया गया. वाशिंग्टन सुंदर की जगह दिल्ली के क्रिकेटर आयुष बडोनी को भारत की स्क्वाड में शामिल किया गया, जिन्होंने कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है.
माना जा रहा है कि वाशिंग्टन सुंदर की जगह आयुष बडोनी को दूसरे वनडे में मौका मिले सकता है. हालांकि भारत के पास सुंदर के रिप्लेसमेंट के तौर पर स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का भी ऑप्शन है, जो भारत के लिए 2 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. देखें भारत-न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11…
सरप्राइज डेब्यू या स्टार ऑलराउंडर की वापसी!
भारत बनाम न्यूजीलैंड का दूसरा वनडे मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलेगी, जबकि गेंदबाज बेअसर साबित होंगे. इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग-11 में वाशिंग्टन सुंदर की जगह आयुष बडोनी को मौका दिया जा सकता है. आयुष बडोनी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और फिनिशर के तौर खेल सकते हैं. इसके अलावा बडोनी गेंदबाजी भी कर सकते हैं. अगर बडोनी को टीम में शामिल किया जाता है, तो यह उनका वनडे डेब्यू होगा.
वहीं, स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी टीम में अपनी पारी का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें स्क्वाड में शामिल किया गया है, लेकिन प्लेइंग-11 में मौका नहीं दिया जा रहा है. नीतीश कुमार रेड्डी बल्लेबाज के तौर पर आयुष बडोनी से बेहतर ऑप्शन हैं, लेकिन उनकी वह तेज गेंदबाजी करते हैं. टीम इंडिया को वाशिंग्टन सुंदर की तरह स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर की जरूरत है, जिसकी कमी आयुष बडोनी पूरी कर सकते हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट दूसरे वनडे में किसे मौका देती है.
प्रसिद्ध कृष्णा होंगे बाहर?
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारत ने तीन तेज गेंदबाजी स्पेशलिस्ट को मौका दिया था. इनमें मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं. इसके अलावा स्क्वाड में अर्शदीप सिंह भी शामिल थे, लेकिन उन्हें पहले वनडे से बाहर रखा गया. इस फैसले को लेकर भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को काफी आलोचना की गई थी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह बेहतर विकल्प हैं. ऐसे में दूसरे वनडे मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी / आयुष बडोनी, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.