टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे ODI मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जैसा की हमलोगों ने पिछले 2 मैचों में देखा है कि जिस टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है उस टीम ने रन चेज करते हुए यह मुकाबला जीता है ऐसे में एक बार फिर टीम इंडिया टॉस की बॉस बनी है तो क्या आज का मुकाबला और यह सीरीज टीम इंडिया के नाम होने वाली है. उससे पहले एक नजर दौड़ाते हैं टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर…
भारतीय टीम की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
न्यूज़ीलैंड टीम: डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जकरी फॉल्क्स, काइल जैमीसन, क्रिस्टियन क्लार्क, जयडेन लेनोक्स.
सीरीज एक-एक की बराबरी पर
आपको बताते चलें कि तीन मैचों की सीरीज़ के पहले वनडे में न्यूज़ीलैंड को भारतीय टीम ने 4 विकेट से हराया, लेकिन न्यूज़ीलैंड ने दूसरे वनडे में शानदार 7 विकेट से जीत हासिल करके सीरीज़ 1-1 से बराबर कर दी और इसे एक रोमांचक मुकाबला बना दिया. दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी मैच आज इंदौर में खेला जा रहा है, जिससे तय होगा कि ट्रॉफी कौन उठाएगा.
सीरीज़ के दूसरे मैच में, भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए, जिसमें केएल राहुल ने नाबाद 112 रनों का सबसे बड़ा योगदान दिया. जवाब में, कीवी टीम ने डेरिल मिशेल की 131 रनों की ऐतिहासिक नाबाद पारी और विल यंग की 87 रनों की पारी की बदौलत सिर्फ 47.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा वनडे इंदौर में हो रहा है. इस सीरीज़ में माइकल ब्रेसवेल न्यूज़ीलैंड वनडे टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि शुभमन गिल मेज़बान भारतीय वनडे टीम की कप्तानी कर रहे हैं. भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ (IND vs NZ ODI Series 2026) के आखिरी मैच में एक बार फिर सभी की नजरें विराट कोहली पर होंगी, क्योंकि अगला वनडे मैच कई महीनों बाद खेला जाएगा.
खबर अपडेट की जा रही है…