IND Vs NZ 3rd T-20: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के साथ तीसरे टी-20 मुकाबले में 168 रनों से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। 234 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम पावरप्ले में ही लड़खड़ा गई। एक-एक कर कीवी बल्लेबाज चलते बने। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवी बल्लेबाजों को केवल 66 रनों के स्कोर पर समेट दिया। गेंदबाजी की शुरुआत करने आए कप्तान हार्दिक पांड्या ने पावरप्ले में न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाजों के विकेट झटकने में कामयाब रहे।
सूर्यकुमार यादव ने स्लिप में फिल्डिंग करते हुए शानदार तीन कैच लपके।आज दिन रहा भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का जिन्होंने भारत को एक विशाल लक्ष्य हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। जिसके बाद गेंदबाजों ने भी अपना काम बखूबी निभाया और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को केवल 66 रन पर समेट दिया। भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके, वहीं अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी को 2-2 विकेट प्राप्त हुआ। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-1 के साथ श्रृंखला अपने नाम की।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.