Live
Search
Home > क्रिकेट > IND vs NZ 3rd T20: बल्लेबाजों की होगी बल्ले-बल्ले! गुवाहाटी में होगा भारत-न्यूजीलैंड का तीसरा मैच, देखें पिच रिपोर्ट

IND vs NZ 3rd T20: बल्लेबाजों की होगी बल्ले-बल्ले! गुवाहाटी में होगा भारत-न्यूजीलैंड का तीसरा मैच, देखें पिच रिपोर्ट

IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. देखें पिच रिपोर्ट...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: January 25, 2026 10:31:40 IST

Mobile Ads 1x1

IND vs NZ 3rd T20, Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार (25 जनवरी) को गुवाहाटी में खेला जाएगा. यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी, जबकि न्यूजीलैंड पलटवार करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली है. फिलहाल भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है. अब दोनों टीमें तीसरा मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं. हालांकि यह मुकाबला गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाना है, जहां पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में 222 रन बनाए, लेकिन फिर भी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में आइए जानते हैं कि गुवाहाटी में पिच का मिजाज कैसा रहेगा? क्या टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत हासिल कर पाएगी? पढ़ें पिच रिपोर्ट…

गुवाहाटी के मैदान की पिच रिपोर्ट

गुवाहाटी का मैदान बल्लेबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. खासकर टी20 मैचों में इस मैदान पर रनों की बरसात होती है. गुवाहाटी का मैदान टी20 में बैटिंग विकेट रहा है, जहां पर गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है. हालांकि नई गेंद से सीमर्स को थोड़ी मदद मिल सकती है. रायपुर की तुलना में गुवाहाटी का मैदान छोटा है, जिससे भारत-न्यूजीलैंड के बीच हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. इस मैदान पर T20I में औसत पहली पारी का स्कोर लगभग 161 रन है, लेकिन इस मैदान पर 2000 से ज्यादा स्कोर भी देखे गए हैं.

टीम इंडिया का गुवाहाटी में रिकॉर्ड

गुवाहाटी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड खास नहीं है. भारत ने गुवाहाटी में अभी तक कुल 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इनमें से 2 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 1 मैच में हार मिली है. इसके अलावा एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर एक टी20 मुकाबले में 222 रन बनाए थे, लेकिन फिर हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर भारत को 2 टी20 इंटरनेशनल मैच में हराया है. इस मैदान पर सबसे ज्यादा स्कोर 237 रन का है.

तीसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग-11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.

तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11

टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जिमी नीशम, मैट हेनरी, जैकब डफी और ईश सोढ़ी.

MORE NEWS