Live
Search
Home > क्रिकेट > IND vs NZ 3rd T20 Live Streaming: सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब-कहां देख सकेंगे LIVE

IND vs NZ 3rd T20 Live Streaming: सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब-कहां देख सकेंगे LIVE

IND vs NZ 3rd T20 Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा. जानें इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग समेत सारी डिटेल्स...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: January 25, 2026 09:51:08 IST

Mobile Ads 1x1

IND vs NZ 3rd T20 Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शुरुआती के 2 मैच जीतकर सीरीज में मजबूत पकड़ बना ली है. अब भारतीय टीम तीसरा टी20 मुकाबला जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी. भारत ने नागपुर में खेले गए पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया था. फिर दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से शिकस्त दी थी. ऐसे में भारतीय टीम अपनी जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेगी. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम सीरीज को बचाने के लिए भारत को हराकर पलटवार करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस मुकाबले में भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की परफॉरर्मेंस पर नजरें होंगी. पिछले 2 टी20 मुकाबलों में संजू सैमसन के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई है. जानें तीसरे मुकाबले से जुड़ी सारी डिटेल्स…

न्यूजीलैंड करना चाहेगी पलटवार

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से भारत-न्यूजीलैंड की टी20 सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. मिचेल सैंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम शुरुआती 2 मुकाबले गंवा चुकी है. ऐसे में कीवी टीम तीसरे टी20 मुकाबले में कुछ रणनीतिक बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है. कीवी टीम शानदार फॉर्म में चल रहे डैरिल मिचेल को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए भेज सकती है. इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम की फील्डिंग भी खास नहीं रही है. कीवी टीम के कई खिलाड़ियों ने पिछले मुकाबलों में कैच छोड़े हैं, जबकि फील्डिंग न्यूजीलैंड की मजबूती मानी जाती है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या न्यूजीलैंड तीसरे टी20 में वापसी कर पाएगा.ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा मुकाबला कब-कहां खेला जाएगा. साथ ही फैंस इस मुकाबले को टीवी या मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं.

कब-कहां खेला जाएगा तीसरी टी20?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला रविवार (25 जनवरी) को खेला जाएगा. यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा मैच?

भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा. इसके लिए आधे घंटे पहले यानी शाम 6:30 बजे किया जाएगा.

कहां देख सकेंगे लाइव मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर होगा. फैंस पर टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव मैच देख सकते हैं. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar के ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

MORE NEWS