IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में खेली जा रही है. भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय टीम ने पहले ही 2-0 की बढ़त बना ली है. ऐसे में टीम इंडिया तीसरे मुकाबले में सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी. वहीं, दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम पलटवार करना चाहेगी. इस मुकाबले में एक बार फिर फैंस की नजरें अभिषेक शर्मा पर होंगी, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 84 रनों की तूफानी पारी खेली थी. हालांकि दूसरे टी20 में अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. अब तीसरे टी20 में फैंस को अभिषेक शर्मा से एक धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी. इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा के पास इतिहास रचने का भी मौका होगा. अभिषेक शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
अभिषेक शर्मा तोड़ेंगे ये महारिकॉर्ड
अगर अभिषेक शर्मा के पास तीसरे मुकाबले में 3 छक्के लगाते हैं, तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. फिलहाल ये रिकॉर्ड भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम दर्ज है, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी20 सीरीज में कुल 10 छक्के लगाए थे. रोहित शर्मा ने साल 2021-22 में टी20 सीरीज के दौरान 10 छक्के और 11 चौके लगाकर यह रिकॉर्ड बनाया था. रोहित शर्मा के अलावा न्यूजीलैंड के अलावा एक टी20 सीरीज में केएल राहुल, केन विलियमसन, मार्टिन गप्टिल, टिम लुईस सीफर्ट ने 10 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी20 सीरीज में 9 छक्के लगाए हैं.
अभिषेक के पास इतिहास रचने का मौका
अभिषेक शर्मा की बात करें, तो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक टी20 मैचों में 8 छक्के लगाए हैं. फिलहाल वह भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा हैं. इस सीरीज में अभी 3 मुकाबले खेले जाने हैं. ऐसे में अभिषेक शर्मा अगले 3 मुकाबलों में सिर्फ 3 छक्के लगाते हैं, तो वह रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. रोहित शर्मा ने टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 पारियों में कुल 27 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा दूसरे नंबर पर कॉलिन मुनरों हैं, जिन्होंने 12 मैच में 24 छक्के लगाए हैं.