Live
Search
Home > क्रिकेट > INDvsNZ 4th T20: विशाखापत्तनम में खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का चौथा टी-20 मैच, जमकर बरसेंगे रन ! जानिए पिच रिपोर्ट का हाल

INDvsNZ 4th T20: विशाखापत्तनम में खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का चौथा टी-20 मैच, जमकर बरसेंगे रन ! जानिए पिच रिपोर्ट का हाल

INDvsNZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 28 जनवरी, 2026 को विशाखापत्तनम के एसीए वीडीसीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. जानिए पिच रिपोर्ट और क्या होगी प्लेइंग इलेवन.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: January 28, 2026 11:26:38 IST

Mobile Ads 1x1

IND vs NZ 4th T20 Preview: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों टी 20 सीरीज खेली जा रीह है. 5 मैचों की इस सीरीज को भारत पहले ही अपने नाम कर चुका है और 3-0 से आगे चल रहा है. सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम आज बुधवार को विशाखापत्तनम में होने वाले चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करने की कोशिश करने उतरेगी. जानिए क्या है पिच रिपोर्ट और बाकी डिटेल्स. 

कहां और कब खेला जाएगा मैच?

विशाखापत्तनम स्थित एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच बुधवार, 28 जनवरी को खेला जाएगा.
ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा. टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है और स्टेडियम खचाखच भरा रहने की उम्मीद है क्योंकि मेजबान टीम भारत का समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचेंगे.

क्या है पिच रिपोर्ट?

एसीए-वीडीसीए स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को खूब रन बनाने का मौका देती है. पिछली बार जब इस स्टेडियम में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था, तब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में कुल 400 रन बने थे. यह पिच स्पिनरों को भी मदद करती है और बीच-बीच में धीमी भी हो जाती है. यानी कि ये कहा जा सकता है कि आज के मैच में बहुत रन बन सकते हैं. 

यह खबर भी पढ़ें: https://indianews.in/sports/from-rohit-sharma-to-virat-kohli-meet-the-five-architects-behind-indias-historic-t20-world-cup-2024-triumph-857193/

कैसा रहेगा मौसम?

रिपोर्ट के अनुसार बुधवार की सुबह विशाखापत्तनम में तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा और आसमान में धुंध छाई रहने की संभावना है. हालांकि, दोपहर बाद तापमान थोड़ा बढ़कर 27 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा और फिर शाम को गिरकर 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. दिन और रात भर आसमान में हल्की धुंध छाई रहने की संभावना है. इस आधार पर ये कहा जा सकता है कि मैच में कोई बाधा नहीं आ सकती है. 

क्यो होगी प्लेइंग इलेवन?

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी.

MORE NEWS