6
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज की रेस अब और भी दिलचस्प हो गई है. ईशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 में अपनी धमाकेदार सेंचुरी (43 गेंदों में 103 रन) से न सिर्फ फैंस का दिल जीता, बल्कि टीम मैनेजमेंट को भी साफ संदेश दे दिया है कि वह बड़े मौकों के खिलाड़ी हैं. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और तेज रन बनाने की क्षमता ने उन्हें चयनकर्ताओं की पहली पसंद बना दिया है. संजू सैमसन के लिए अब मुश्किल होता जा रहा है.
दूसरी ओर, संजू सैमसन का बल्ला लगातार खामोश नजर आ रहा है. उन्हें कई मौके मिले, लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. अहम मैचों में फ्लॉप प्रदर्शन ने उनकी जगह पर सवाल खड़े कर दिए हैं. टीम में प्रतिस्पर्धा इतनी कड़ी है कि हर खिलाड़ी को मौके का पूरा फायदा उठाना पड़ता है, और यही चीज सैमसन के लिए मुश्किल बनती जा रही है. सैमसन आखिरी टी20 में अच्छे लय में नजर आ रहे थे लेकिन 6 गेंदों में 6 रन बनाकर ही आउट हो गए. पहले टी20 में उनके बल्ले से 10 रन, दूसरे में 6 रन, तीसरे में 0 और चौथे में 24 रन बनाए थे.
ईशान की दावेदारी मजबूत
ईशान की फॉर्म और आत्मविश्वास देखकर लग रहा है कि आने वाले मैचों में उन्हें लगातार मौका मिल सकता है. ऐसे में अगर सैमसन जल्द वापसी नहीं करते, तो टीम में उनकी जगह बचाना बेहद कठिन हो जाएगा. टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम में दोनों खिलाड़ी को मौका मिला है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट प्लेइंग 11 में किसे मौका देते हैं. हालांकि, देखकर तो ऐसा लग रहा है कि ईशान को अब लगातार मौके मिल सकते हैं.
भारत ने दिया 272 रन का विशाल लक्ष्य
भारतीय टीम ने ईशान किशन की सेंचुरी (103) और सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी (63) के दम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 271 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड को अगर ये मैच जीतना है तो उन्हें 272 रन बनाने होंगे. अंत में हार्दिक पंड्या ने भी 17 गेंदों में 42 रन ठोके और भारत को 250 से ज्यादा रन बनाने में मदद की. अब देखना होगा कि मैच में क्या होता है.