IND vs NZ T20I Live Streaming: रविवार को न्यूजीलैंड ने भारत को वनडे सीरीज में हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. कीवी टीम ने पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीती है. भारतीय टीम को पहली बार घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा भारत ने पहली बार इंदौर में कोई वनडे मैच गंवाया. इससे पहले भारतीय टीम इंदौर में कोई भी वनडे मैच नहीं हारी थी. अब भारतीय टीम वनडे सीरीज का बदला टी20 में लेगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी. 7 फरवरी को शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम अपनी आखिरी टी20 सीरीज खेलेगी.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम और कीवी टीम के बीच 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे, जो इस महीने के आखिरी दिन खत्म होंगे. इस सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम का कमान मिचेल सैंटनर के हाथों में होगी. ऐसे में आइए जानते हैं इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड T20I सीरीज से जुड़ी जरूरी डिटेल्स…
कब शुरू होगी टी20 सीरीज?
भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी (बुधवार) से होगा. इस सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 31 जनवरी (शनिवार) को खेला जाएगा.
कितने शुरू होंगे मैच?
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के सभी मुकाबले शाम 7 बजे शुरू होंगे. इसके लिए आधे घंटे पहले यानी 6:30 बजे टॉस होगा.
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज शेड्यूल
- पहला T20I: 21 जनवरी (नागपुर)
- दूसरा T20I: 23 जनवरी (रायपुर)
- तीसरा T20I: 25 जनवरी (गुवाहाटी)
- चौथा T20I: 28 जनवरी (विशाखापत्तनम)
- पांचवां T20I: 31 जनवरी (तिरुवनंतपुरम)
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले 3 T20I), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और ईशान किशन (विकेटकीपर).
टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, बेवॉन जैकब्स, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन और ईश सोढ़ी.