India News (इंडिया न्यूज),Ind vs Pak: एशिया कप 2023 अपने हाइब्रिड मॉडल के लिए तो जाना ही जाएगा। साथ ही वह एक और चीज के लिए जाना जाएगा वो है बारिश। एशिया कप 2023 के लगभग सारे मुकाबले ( जो श्रीलंका में खेले जा रहे हैं) उनपे बारिश का साया मडरा रहा है।
खास तौर पे भारत और पाकिस्तान का मुकाबला। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को महामुकाबला भी कहा जाता। फैंस इस मैच का इतंजार बेसब्री से करते हैं।
भारत-पाक के मुकाबले को देखने के लिए हमेंशा फैंस की भिड़ उमड़ती है। लेकिन एशिया कप के 16वें सेंस्करण में भारत-पाक के मैच में बारिश विलेन बन गई है। एशिया कप में अब तक भारत और पाकिस्तान दो मुकाबले में आमने-सामने आए हैं।
पहला मैच 2 सितंबर को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जो बारिश की वजह से पहली पारी के बाद रद्द हो गया।
वहीं दूसरा मैच कल ( 10 सितंबर) को प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा था।जहां 24.1 ओवर के बाद बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया। जिसके बाद मैच पूरा नहीं हो सका। हालाकि मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा गया था। इसी वजह से मैच आज (11 सितंबर) को खेला जाएगा। मैच वहीं से शुरु होगा जहां कल रुका था।
10 सितंबर रविवार को पाकिस्तान ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुवात की भारतीय ओपनर्स शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी खेली दोनों बल्लेबाजों ने 121 रन की साझेदारी की।
कप्तान रोहीत शर्मा ने टीम के खाते में 56 रन जोड़े । वहीं शुभमन गिल ने 58 रन की पारी खेली। पहले मैच के उलट भारतीय बल्लेबोजों मे पाकिस्तान के मेन तेज गेंदबाज शाहिन शाह अफरीदी को अपना निशाना बनाया और उनके गेंदों पर खुब रन बनाए।
वहीं पाकिस्तान के युवा गेंदबाज नशिम शाह ने शानदार गेंदबाजी की। लेकिन विकेट लेने में कामयाब नहीं रह सके। पाकिस्तान के लिए पहला विकेट शादाब खान ने लिया शादाब ने रोहीत शर्मा का महत्पूर्ण विकेट को लेकर पाकिस्तान की मुकाबले में वापसी कराई।
रोहित के विकेट के बाद शाहिन शाह अफरीदी ने वापसी करते हुए भारतीय सेट बल्लेबाज शुभमन गिल को आउट किया। इसके बाद खेलने आए विराट को कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बना कर नाबाद है। मैच दोबारा वहीं से शुरू होगा जहां रोका गया था। खेल रोके जाने तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर 147 रन बना लिए थे और इसी स्कोर से आगे खेलेगी।
वहीं खबर सामने आ रहा है कि ल कोलंबो में सोमवार सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। ऐसे में रिजर्व-डे के खेल में भी अमंजस्य की स्थिति है, क्योंकि पूर्वानुमान में यहां 100 फीसदी तक बारिश की आशंका जताई गई है।
भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के कारण यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह केएल राहुल को मौका दिया गया है।
वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह को खिलाया गया है। रोहित ने टॉस के बाद कहा- ‘हम टॉस जीतकर बैटिंग ही करना चाहते थे। हमारे लिए सभी मुकाबले अहम हैं।’
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।
यह भी पढ़ें–
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…