होम / IND vs PAK: शाहीन शाह अफरीदी के धारदार गेंदबाजी से 266 पर सिमटी भारतीय टीम

IND vs PAK: शाहीन शाह अफरीदी के धारदार गेंदबाजी से 266 पर सिमटी भारतीय टीम

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : September 2, 2023, 8:52 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़),IND vs PAK Asia Cup Livel: भारत और पाकिस्तान आज एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में आमने सामने है।  दोनों टीमें कैंडी के पल्लेकले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 267 रन का लक्ष्य दिया है।

भारत की टॉप आर्डर फेल

टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का शुरुवात अच्छा नहीं था। 4 ओवर खेल होने के बाद बारिश ने मैच में खलल डाली। जिसके वजह से मैच को रोकना पड़ा था। 4 ओवर तक भारत का स्कोर बीना नुकसान के 15 रन था। बारिश के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कमाल कर प्रर्दशन करते हुए भारत के कप्तान और ओपनर रोहित और स्टार बल्लेबाज विराट का विकेट लेकर भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी। रोहित शर्मा 11 और विराट कोहली 4 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर अच्छा खेल दिखा रहे थे। लेकिन 10वें ओवर में सिर्फ 14 रन के स्कोर पर उन्होने अपना विकेट खो दिया। भारत का चौथा विकेट 66 रन के स्कोर पर गिरा। जब हारिस रऊफ ने भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का विकेट झटका। शुभमन गिल 32 गेंदो में सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए।

इशान किशन और हार्दीक पाड्यां ने की 138 रनों की साझेदारी

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए इशान किशन और हार्दीक पाड्यां ने भारतीय पारी को संभाली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की। इशान किशन ने 81 गेंद में 82 रन बनाए। वहीं हार्दीक पाड्यां ने 90 गेंदो में 87 रन की पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने 14, शार्दुल ठाकुर ने 3, कुलदीप यादव 4, जसप्रीत बुमराह 16, रन बनाए।

शाहीन शाह अफरीदी ने झटके 4 विकेट

पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट शाहीन शाह अफरीदी ने लिए। शाहीन शाह ने 4 विकेट अपने नाम किया। वहीं हारिस रऊफ और नसीम शाह ने 3-3 विकेट अपने नाम किया। पाकिस्तान की स्पिन ने कप्तान का खासा निराश किया। स्पिनर एक भी विकेट नहीं ले सके।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

यह भी पढ़ें-AUS vs SA T-20: बतौर कप्तान मार्श ने जीती पहली सीरीज, साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Cambodia Explosion: कंबोडिया के सैन्य अड्डे पर बड़ा विस्फोट, पीएम हुन मानेट ने जताया दुख -India News
Mangalsutra: क्यों पहना जाता है मंगलसूत्र? कैसे शुरू हुई ये की परंपरा, जानें इसके पिछे की मान्यता- Indianews
Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड के जंगल में लगी भीषण आग, वायुसेना और सेना को बुझाने के लिए बुलाया गया -India News
Aaj Ka Panchang:​​ आज रविवार का दिन आपके लिए होगा खास, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय- Indianews
United Kingdom: टाइटैनिक के सबसे धनी यात्री की सोने की घड़ी इतने में निलाम, जानकर नहीं होगा भरोसा- Indianews
Lok Sabha Elections: ‘विदेश से लाए थे एक्स-रे मशीन’, पीएम मोदी ने राहुल की विदेश यात्राओं पर कसा तंज -India News
Aaj Ka Rashifal: आज सूर्य की तरह चमकेगा आपका किस्मत, अर्थिक रुप से भी होगा फायदा- Indianews
ADVERTISEMENT