Live
Search
Home > खेल > IND vs PAK: कब-कहां, कैसे देखें भारत-पाक सुपरहिट मुकाबला, जानिए पूरी डिटेल

IND vs PAK: कब-कहां, कैसे देखें भारत-पाक सुपरहिट मुकाबला, जानिए पूरी डिटेल

IND vs PAK: ASIA CUP 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मैच खेला जाएगा. कैसे आप इस मुकाबले का मज़ा कैसे ले सकते हैं.

Written By: Pradeep Sehgal
Last Updated: 2025-09-13 01:18:08

IND vs PAK: ASIA CUP 2025 में अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला अपने कट्टर विरोधी पाकिस्तान (IND vs PAK) से है. ये मैच दुबई इंटरनेश्नल स्टेडियम में 14 सितंबर को खेला जाएगा. इस सुपरहिट मुकाबले का इंतज़ार पूरी दुनिया को है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप कब, कहां और कैसे इस मैच का मज़ा ले सकते हैं? आप कैसे इस मैच को एंजॉय कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं-
 
IND vs PAK: ASIA CUP 2025: लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण
 
एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच का लाइवस्ट्रीम देखने के लिए आप SONY LIV ऐप या वेबसाइट पर जा सकते हैं. ध्यान रखें कि इस मैच के साथ-साथ एशिया कप के किसी भी मैच को देखने के लिए आपके पास SONY LIV का सब्सक्रिप्शन ज़रूरी है. टीवी पर इस मैच को आप SONY SPORTS NETWORK पर देख सकते हैं।

क्या फ्री में देख सकते हैं IND vs PAK मैच?

क्या आप बिना पैसे खर्च किए इस मैच का मज़ा ले सकते हैं, इसका जवाब भी जान लिजिए. दरअसल SONY LIV  पर मैच इस मैच को देखने के लिए आपके पास इसका Subscription होना ज़रूरी है। एयरटेल सिम कार्ड इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को एक निश्चित राशि पर कुछ एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन एक साथ मिलेगा। ये ऑफर और यूजर के रिचार्ज पर भी निर्भर करता है।

कब शुरू होगा सुपरहिट मुकाबला? 


INDIA vs PAKISTAN मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा और टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा।
अभी तक कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन?
ASIA CUP 2025 में अभी तक टीम इंडिया ने एक ही मैच खेला है. UAE के खिलाफ खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज़ की थी. उस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए UAE को सिर्फ 57 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इसके बाद भारतीय बल्लेबाज़ों ने अपना जलवा दिखाया और सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 4.3 ओवर में ही लक्ष्य को चेज़ कर दिया. इस तरह से टीम इंडिया ने पहले ही मैच में अपने तेवर दिखा दिए है और ये पाकिस्तान के लिए बिल्कुल भी अच्छे संकेत नहीं हैं.   
IND vs PAK मैच के लिए INDIA की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

IND vs PAK मैच के लिए PAKISTAN की टीम 
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफयान मोकिम.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?