IND vs PAK T20 World Cup Rivalry: दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है. ये दोनों टीमें पिछले लंबे समय से बाइलेटरल सीरीज नहीं खेलती हैं. ऐसे में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला ICC और ACC के टूर्नामेंट में होता है. अगले महीने 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसमें भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगे. भारत और पाक का मुकाबला हमेशा हाईवोल्टेज होता है. टूर्नामेंट के लीग स्टेज में 15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा. अभी तक भारत और पाकिस्तान की टीमें कई बार टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ चुकी हैं. इन मुकाबलों में भारतीय टीम ने अपना दबदबा दिखाया है. इस दौरान भारत के कई स्टार खिलाड़ियों ने अपने करियर का बेहतरीन प्रदर्शन करके पाकिस्तानी टीम के खिलाफ रिकॉर्ड भी बनाए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक की राइवलरी का इतिहास…
कितनी बार हुआ भारत-पाक का मुकाबला?
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 6 मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान ने 1 मैच अपने नाम किया है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच एक मैच ड्रॉ रहा था, लेकिन बॉल आउट में भारत ने जीत हासिल की थी. टी20 विश्व कप में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे यादगार जीत साल 2007 में आई थी. टी20 विश्व कप के पहले एडिशन के फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था. उस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की थी. युवा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप उठाया था. वहीं, पाकिस्तान की बात करें, तो अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान ने सिर्फ एक बार भारत को हराया है. पाकिस्तान ने साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में यह जीत हासिल की थी.
भारत बनाम पाकिस्तान के रिजल्ट
- टी20 वर्ल्ड कप 2007 (ग्रुप स्टेज)- मैच टाई रहा, लेकिन बॉल-आउट में भारत ने जीता.
- टी20 वर्ल्ड कप 2007 (फाइनल)- भारत 5 रन से जीता.
- टी20 वर्ल्ड कप 2012 (सुपर-8)- भारत ने 8 विकेट से जीता.
- टी20 वर्ल्ड कप 2014- भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की.
- टी20 वर्ल्ड कप 2016 – भारत 6 विकेट से जीता.
- टी20 वर्ल्ड कप 2021- पाकिस्तान 10 विकेट से जीता.
- टी20 वर्ल्ड कप 2022- भारत 4 विकेट से जीता.
- टी20 वर्ल्ड कप 2024- भारत 6 विकेट से जीता.
भारत-पाकिस्तान राइवलरी के सुपरस्टार्स
विराट कोहली- विराट कोहली ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 6 मुकाबलों में खेला है. इस दौरान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 पारियों में कुल 312 रन बनाए हैं. उन्होंने साल 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 61 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाए थे. इसके अलावा 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी विराट कोहली के करियर की सबसे शानदार पारियों में से एक है.
हार्दिक पांड्या- भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट झटके थे. साथ ही कोहली के साथ बड़ी साझेदारी भी की थी. हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा 15 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
बाबर-रिजवान- साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया था. यह ICC वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पहली जीत थी. उस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच 152 रनों की साझेदारी हुई थी. उसी मुकाबले में शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के खिलाफ 3 विकेट चटकाए थे.
मोहम्मद आसिफ- साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे.