Live
Search
Home > क्रिकेट > IND vs PAK U19 WC 2026: वैभव से समीर तक… भारत-पाकिस्तान के 3-3 खिलाड़ी, अकेले मैच पलटने का रखते हैं दम

IND vs PAK U19 WC 2026: वैभव से समीर तक… भारत-पाकिस्तान के 3-3 खिलाड़ी, अकेले मैच पलटने का रखते हैं दम

भारत की अंडर19 टीम और पाकिस्तान की अंडर 19 टीम 1 फरवरी को बुलावायो में आमने सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच देखने के लिए फैंस उत्साहित है.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: 2026-01-31 17:09:04

Mobile Ads 1x1
IND vs PAK U19 WC 2026: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला कोई भी मुकाबला अपने आप में खास होता है, लेकिन जब बात अंडर-19 वर्ल्ड कप की हो तो रोमांच कई गुना बढ़ जाता है. ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर सिक्स चरण में दोनों टीमें बुलावायो में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला सिर्फ जीत-हार का नहीं, बल्कि सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने और युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का बड़ा मौका भी है. मैच 1 फरवरी को खेला जाएगा.

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में संतुलित नजर आई है, जहां बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों ने प्रभावित किया है. टीम की उम्मीदें काफी हद तक वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी. बाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज ने तेज शुरुआत देकर कई मैचों में भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है. उनका बेखौफ अंदाज पाकिस्तान के गेंदबाजों पर दबाव बना सकता है. वह 4 मैचों में 166 रन बना चुके हैं.

अभिज्ञान कुंदू पर नजरें

मिडिल ऑर्डर में अभिज्ञान कुंदू टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी माने जा रहे हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में वह परिस्थितियों के हिसाब से खेलना जानते हैं और पारी को संभालने की काबिलियत रखते हैं. वह 3 इनिंग्स में अब तक 183 रन बना चुके हैं. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 80 का रहा है.

हेनिल पटेल ने किया प्रभावित

वहीं गेंदबाजी में हेनिल पटेल नई गेंद के साथ भारत का सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं. शुरुआती विकेट लेने की उनकी क्षमता मैच का रुख बदल सकती है. हेनिल ने इसी विश्व कप में अमेरिका के खिलाफ कुल 5 विकेट अपने नाम किए थे. 4 मैच खेलते हुए वह अब तक कुल 10 विकेट चटका चुके हैं. 

फॉर्म में समीर मिन्हास

दूसरी ओर पाकिस्तान भी कम मजबूत नहीं है. उनकी बल्लेबाजी की कमान समीर मिन्हास के हाथों में होगी, जिन्होंने हालिया मुकाबलों में बड़े स्कोर बनाकर अपनी उपयोगिता साबित की है. समीर 4 मैचों में 188 रन बना चुके हैं. उनका उच्चतम स्कोर 76 नाबाद का रहा है.

रजा और अब्दुल का कहर

तेज गेंदबाज अली रजा अपनी रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं, जिन्होंने 4 मैचों में 12 विकेट लिए हैं. उन्होंने सिर्फ 3.50 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं. जबकि अब्दुल सुब्हान मध्य ओवरों में विकेट निकालकर दबाव बनाने में माहिर हैं. 4 मैच खेलते हुए वह भी 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

MORE NEWS