IND vs SA 2nd T20, Playing-11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला थोड़ी ही देर में शुरू होने वाला है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि दूसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं, साउथ अफ्रीका ने 3 बड़े बदलाव किए हैं. साउथ अफ्रीका ने दूसरे मैचे के लिए टीम में रीजा हेड्रिंक्स, जॉर्ज लिंडे और ओटनील बार्टमैन को शामिल किया गया है. वहीं, अफ्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को दूसरे मुकाबले में मौका नहीं दिया गया है. इसके अलावा केशव महाराज और एनरिक नॉर्खिया को भी दूसरे मुकाबले से बाहर कर दिया गया है.
बता दें कि दूसरा टी20 मुकाबला न्यू चंडीगढ़ में खेला जा रहा है. 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है. पहले टी2 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से करारी शिकस्त दी थी. अब दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम मैच को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी, जबकि भारतीय टीम 2-0 से बढ़त बनाने की कोशिश करेगी.
न्यू चंडीगढ़ में कैसा होगा पिच का मिजाज?
न्यू चंडीगढ़ में महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम लगभग 40 एकड़ में फैला है और इसमें लगभग 38,000 दर्शक बैठ सकते हैं. इस पिच पर आईपीएल के दौरान 200 से स्कोर चेज हुए हैं, जबकि 111 रन भी डिफेंड किए गए हैं. इससे साफ होता है कि इस वेन्यू की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है. शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को ज्यादा फायदा होगा, क्योंकि पिच अच्छी गति, उछाल और कैरी देती है. वहीं, लाइट्स में, गेंद स्विंग और सीम करने की संभावना है, जिससे नई गेंद के तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. बता दें कि इस स्टेडियम में ज्यादा बड़े स्टैंड नहीं हैं, जिसके चलते ओस का असर भी कम होता है.
इस स्टेडियम में क्या है रिकॉर्ड?
न्यू चंडीगढ़ के इस मैदान पर 23 टी20 मैच खेले गए हैं, हालांकि इनमें एक भी इंटरनेशनल मैच शामिल नहीं है. इस पिच पर पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 15 मैच जीते हैं, जबकि चेज करने वाली 8 बार जीत हासिल कर सकी है. इस पिच पर सबसे ज्यादा टीम टोटल 238 रन है, जो साल 2022 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बनाया था. वहीं, आईपीएल में इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन रहा है, जो 2025 में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाया था.
भारत और साउथ अफ्रीका में किसका पलड़ा भारी?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 10 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई है. इसमें टीम इंडिया ने 5 सीरीज और साउथ अफ्रीका ने 2 सीरीज अपने नाम की हैं. इसके अलावा 3 सीरीज ड्रॉ रहीं. भारतीय टीम ने आखिरी बार अक्टूबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हार का सामना किया था. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 11वीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक, एडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेड्रिक्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन, जॉर्ज लिंडे, ओटनील बार्टमैन, लूथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी.