खेल

IND Vs SA 2nd Test Day 2 HIGHLIGHTS: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से ड्रॉ

India News(इंडिया न्यूज), IND Vs SA 2nd Test : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर खेला जा रहा है। आज मुकाबले का दूसरा दिन है। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाया है। भारत को पहली पारी में 98 रनों की बढ़त मिली थी। अब भारत को जीत के लिए 79 रन बनाने होंगे।

पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाए। 55 रन के जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिया था।


05:01PM, 04-JAN-2024

भारत का तीसरा विकेट गिरा

यान्सन ने भारत का तीसरा विकेट लिया। यान्सन ने वेरेना के हाथों कोहली को कैच कराया। कोहली 12 रन बनाकर आउट हो गए।


04:46 PM, 04-JAN-2024

भारत का दूसरा विकेट गिरा

रबाड़ा ने भारत का दूसरा विकेट अपने नाम किया। रबाड़ा ने शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया। भारत के युवा बल्लेबाज गिल 10 रन बनाकर आउट हो गए।


04:34 PM, 04-JAN-2024

भारत का पहला विकेट गिरा

बर्गर ने दूसरी पारी में भारत का पहला विकेट अपने नाम किया। सेट बल्लेबाज जयस्वाल को बर्गर ने ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच कराया। जयस्वाल 28 रन बनाकर आउट हो गए।


03:04 PM, 04-JAN-2024

दक्षिण अफ्रीका का नौवां विकेट गिरा

प्रसिद्ध कृष्णा ने रबाड़ा को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। रबाड़ा 12 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए।


03:00 PM, 04-JAN-2024

दक्षिण अफ्रीका का आठवां विकेट गिरा

सेट बल्लेबाज एडन मारक्रम को सिराज ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। मारक्रम ने 106 रनों की शानदार पारी खेली।


02:20 PM, 04-JAN-2024

दक्षिण अफ्रीका का सातवां विकेट गिरा

जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में अपने पांच विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने केशव महाराज को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को सातवां झटका दिया। महाराज चार गेंद पर तीन रन बनाकर यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे।


02:15 PM, 04-JAN-2024

दक्षिण अफ्रीका का छठा विकेट गिरा

जसप्रीत बुमराह ने भारत को दूसरी पारी में छठी सफलता दिलाई। उन्होंने मार्को यानसेन को पवेलियन भेज दिया। यानसेन नौ गेंद पर 11 रन बनाकर बुमराह को ही कैच थमा बैठे। बुमराह को दूसरी पारी में चौथी सफलता मिली है।


01:56 PM, 04-JAN-2024

दक्षिण अफ्रीका का पांचवा विकेट गिरा

दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में पांचवां झटका कायेल वेरेयेन के रूप में लगा। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने आउट कर दिया। वेरेयेन सात गेंद पर नौ रन बनाकर मोहम्मद सिराज को कैच थमा बैठे।


01:36 PM, 04-JAN-2024

दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा

जसप्रीत बुमराह ने डेविड बेडिंघम को आउट कर केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने दिन के पहले ही ओवर में बेडिंघम के विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। बेडिंघम ने 12 गेंद पर 11 रन बनाए।

11:04 AM, 04-JAN-2024

पहले दिन का खेल-

दक्षिण अफ्रीका की शुरुवात खराब

टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुवात बेहद खराब रही। पिछले मुकाबले में शानदार 185 रन की पारी खेलने वाले डीन एल्गर 4 रन के स्कोर पर सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। एडेन मार्करम 2 रन बनाकर  आउट हो गए। शुरुवाती 4 बल्लेबाज दहांई का आकड़ा भी नहीं छू सकें। वहीं कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आकड़ा नहीं पार कर सका। कायेल वेरेये ने सबसे ज्यादा 15 रनों की पारी खेली। वहीं डेविड बेडिंघम ने 12 रनों की पारी खेली।

सिराज ने किया कमाल

भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया। जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट अपने नाम किया। वहीं मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिया।

भारत के 6 बल्लेबाज बीना खाता खोले आउट

55 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुवात कुछ खास नहीं रही। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी जयसवाल बीना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद गिल और रोहित ने भारतीय पारी संभाली। रोहित 39 रन बानकर आउट हो गए। गिल ने 36 रनों की पारी खेली। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली। के एस राहुल 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भारत का कोई भी बल्लेबाज खाता नहीं खोल सका।

लुंगी एंगिडी ने बदला मैच का रुख

दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी की बात करें तो लुंगी एंगिडी ने एक ओवर में तीन विकेट लेकर मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका वापसी कराई। वहीं कगिसो रबाडा और नंद्रे बर्गर भी झटके 3-3 विकेट।

दूसरी पारी का खेल-

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका शुरुवात कुछ खास नहीं रही। दूसरी पारी में भी कप्तान डीन एल्गर सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। टोनी डि जोर्जी 1 रन बनाकर आउट हो गए। ट्रिस्टन स्टब्स 1 रन बनाकर आउट हो गए।

मुकेश कुमार ने 2 विकेट किया अपने नाम

भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो मुकेश कुमार ने 2 विकेट अपने नाम किया। जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।

दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डि जोर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, कायेल वेरेयेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एंगिडी।


ये भी पढ़ें-

Divyanshi Singh

Recent Posts

‘केंद्रीय अर्धसैनिक बल, CISF और पुलिस के जवान पैसे लेते हैं तो…’ रिश्वत लेने वालों पर CM Mamata ने ये क्या कह दिया?

CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…

25 minutes ago

पहली ही मुलाकात में नार्वे की राजकुमारी के बेटे ने 20 साल की लड़की से किया रेप, फिर जो हुआ…सुनकर कानों पर नहीं होगा भरोसा

Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…

43 minutes ago

हॉकी के बाद बिहार को इस बड़े स्पोर्ट्स इवेंट की मिली मेजबानी, खेल मंत्री मांडविया ने दी जानकारी

India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…

54 minutes ago

‘अधिकारी UP से कमाकर राजस्थान में …’, अखिलेश यादव का जयपुर में बड़ा बयान; CM योगी के लिए कही ये बात

India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…

1 hour ago