ADVERTISEMENT
होम / खेल / IND Vs SA 2nd Test: केपटाउन में चला मियां मैजिक का जादू, 6 विकेट लेकर इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम

IND Vs SA 2nd Test: केपटाउन में चला मियां मैजिक का जादू, 6 विकेट लेकर इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : January 3, 2024, 5:11 pm IST
ADVERTISEMENT
IND Vs SA 2nd Test: केपटाउन में चला मियां मैजिक का जादू, 6 विकेट लेकर इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम

Mohammad Siraj

India News(इंडिया न्यूज), IND Vs SA 2nd Test : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज से केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाए। सिराज ने पहली पारी में 15 रन देकर दक्षिण अफ्रीका के 6 विकेट अपने नाम किए। इस 6 विकेट के साथ सिराज ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किया।

दक्षिण अफ्रीका की शुरुवात कराब

टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुवात बेहद खराब रही। पिछले मुकाबले में शानदार 185 रन की पारी खेलने वाले डीन एल्गर 4 रन के स्कोर पर सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। एडेन मार्करम 2 रन बनाकर  आउट हो गए। शुरुवाती 4 बल्लेबाज दहांई का आकड़ा भी नहीं छू सकें। वहीं कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आकड़ा नहीं पार कर सका। कायेल वेरेये ने सबसे ज्यादा 15 रनों की पारी खेली। वहीं डेविड बेडिंघम ने 12 रनों की पारी खेली।

सिराज ने किया कमाल

भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया। जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट अपने नाम किया। वहीं मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिया।

दक्षिण अफ़्रीका में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी

  • 7/61 – शार्दुल ठाकुर (जोहान्सबर्ग,2022)
  • 7/120 – हरभजन सिंह (केप टाउन, 2011)
  • 6/15 – मोहम्मद सिराज (केप टाउन, 2024)
  • 6/53 – अनिल कुंबले (जोहान्सबर्ग, 1992)
  • 6/76 – जवागल श्रीनाथ (गक़ेबरहा, 2001)
  • 6/138 – रवीन्द्र जड़ेजा (डरबन, 2013)

भारत के लिए सबसे कम रन देकर टेस्ट पांच विकेट 

  • 5/7 – जसप्रित बुमरा बनाम वेस्टइंडीज (नॉर्थ साउंड, 2019)
  • 6/12 – वेंकटपति राजू बनाम श्रीलंका (चंडीगढ़, 1990)
  • 5/13 – हरभजन सिंह बनाम वेस्टइंडीज (किंग्स्टन, 2006 )
  • 6/15 – मोहम्मद सिराज बनाम दक्षिण अफ्रीका ( केप टाउन, 2024)
  • 5/18 – सुभाष गुप्ते बनाम पाकिस्तान (ढाका, 1955 )

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।

दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डि जोर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, कायेल वेरेयेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एंगिडी।

ये भी पढ़ें-

Tags:

2024 ind vs sa live scoreCricket News in HindiInd vs sa 2024 live scoreIND vs SA 2nd Testind vs sa 2nd test live scoreind vs sa live scoreind vs sa test live scoreindia vs south africaindia vs south africa live cricket scoreindia vs south africa test 2024Latest Cricket News Updates

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT