India News(इंडिया न्यूज), IND Vs SA 2nd Test : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर खेला जा रहा है। आज मुकाबले का दूसरा दिन है। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाया है। भारत को पहली पारी में 98 रनों की बढ़त मिली थी। अब भारत को जीत के लिए 79 रन बनाने होंगे।
पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाए। 55 रन के जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिया था।
दूसरे दिन 62 रन और तीन विकेट के नुकसान पर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। बुमराह ने डेविड बेडिंघम को आउट कर केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने दिन के पहले ही ओवर में बेडिंघम के विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। बेडिंघम ने 12 गेंद पर 11 रन बनाए। दूसरे दिन मारक्रम ने 106 रन की शानदार पारी खेली।
दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए मुकेश कुमार ने 2 विकेट अपने नाम किया। जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लिए। सिराज और कृष्णा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुवात बेहद खराब रही। पिछले मुकाबले में शानदार 185 रन की पारी खेलने वाले डीन एल्गर 4 रन के स्कोर पर सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। एडेन मार्करम 2 रन बनाकर आउट हो गए। शुरुवाती 4 बल्लेबाज दहांई का आकड़ा भी नहीं छू सकें। वहीं कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आकड़ा नहीं पार कर सका। कायेल वेरेये ने सबसे ज्यादा 15 रनों की पारी खेली। वहीं डेविड बेडिंघम ने 12 रनों की पारी खेली।
भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया। जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट अपने नाम किया। वहीं मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिया।
55 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुवात कुछ खास नहीं रही। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी जयसवाल बीना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद गिल और रोहित ने भारतीय पारी संभाली। रोहित 39 रन बानकर आउट हो गए। गिल ने 36 रनों की पारी खेली। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली। के एस राहुल 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भारत का कोई भी बल्लेबाज खाता नहीं खोल सका।
दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी की बात करें तो लुंगी एंगिडी ने एक ओवर में तीन विकेट लेकर मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका वापसी कराई। वहीं कगिसो रबाडा और नंद्रे बर्गर भी झटके 3-3 विकेट।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका शुरुवात कुछ खास नहीं रही। दूसरी पारी में भी कप्तान डीन एल्गर सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। टोनी डि जोर्जी 1 रन बनाकर आउट हो गए। ट्रिस्टन स्टब्स 1 रन बनाकर आउट हो गए।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।
दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डि जोर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, कायेल वेरेयेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एंगिडी।
ये भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…
Vastu Tips for Home Entrance: वास्तु के अनुसार आपके घर में कई कारणों से वास्तु…
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…
Home Remedies For Piles: खराब खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है। जब…
Benjamin Netanyahu on ICC Warrant: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों…