IND vs SA 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच विशाखापत्तनम में शुरू होने वाला है. इस मैच में आखिरकार 2 साल से ज्यादा समय के बाद टीम इंडिया ने वनडे में टॉस जीत लिया है. कप्तान केएल राहुल ने तीसरे वनडे में टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया. दोनों टीमों ने तीसरे वनडे के लिए कुछ बदलाव किए हैं. भारतीय टीम से वाशिंगटन सुंदर को बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा को शामिल किया गया है. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम में 3 बड़े बदलाव किए गए हैं.
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर और टोनी डी जोर्जी चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर साउथ अफ्रीका ने रयान रिकेल्टन और ओटनील बार्टमैन का शामिल किया है. देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11..
क्यों बाहर हुए सुंदर?
वाशिंगटन सुंदर को शुरुआती 2 वनडे मैच में खिलाया गया, लेकिन वे अपना ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए. सुंदर ने बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा योगदान नहीं दिया. पहले वनडे में सुंदर ने 19 गेंदों में 13 रन और दूसरे वनडे में 8 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके अलावा गेंदबाजी में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. दोनों वनडे मैचों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सुंदर एक भी विकेट नहीं ले पाए. इसके चलते टीम मैनेजमेंट ने तीसरे वनडे से उन्हें बाहर करने का फैसला लिया.
सुंदर की जगह तिलक वर्मा को तीसरे वनडे में मौका दिया गया है. वे निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं और टीम को मजबूती दे सकते हैं. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर तिलक वर्मा गेंदबाजी भी कर सकते हैं.
साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी बाहर
भारत के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका के 2 स्टार खिलाड़ी बाहर हो गए हैं. तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर और बल्लेबाज टोनी डी जोर्जी, दोनों ही खिलाड़ी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण तीसरे वनडे में नहीं खेल रहे हैं. बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे के दौरान बर्गर को गेंदबाजी करते वक्त दाहिनी हैमस्ट्रिंग में दर्द हुआ था. वहीं, टोनी रन चेज करने के दौरान बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए, जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था. शुक्रवार को दोनों का खिलाड़ियों का स्कैन हुआ, जिसमें चोट की गंभीरता की पुष्टि हुई.
तीसरे वनडे में भारत-साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, ओटनील बार्टमैन, लुंगी एनगिडी.