IND vs SA 3rd T20: भारत बनाम साउथ अफ्रीका का तीसरा टी20 मुकाबला धर्मशाला का खूबसूरत मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. देखें भारत की संभावित प्लेइंग-11...
IND vs SA 3rd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. अब दोनों टीमें तीसरा 14 दिसंबर को तीसरा मुकाबला खेलेंगी, जो हिमाचल के धर्मशाला में खेला जाएगा. दूसरे टी20 मैच में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम अगले मुकाबले में पलटवार करना चाहेगी. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बदलाव किए जा सकते हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम अपनी विनिंग प्लेइंग-11 के साथ ही मैदान में उतर सकती है.
बता दें कि कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराया था. हालांकि दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अब दोनों टीमें सीरीज में बढ़त बनाने के लिए तीसरे मुकाबले में सीरीज में बढ़त बनाने के लिए उतरेंगी. तीसरे टी20 मैच के लिए दोनों टीमें धर्मशाला पहुंच गई हैं और अगले मुकाबले की तैयारी कर रहे हैं. जानें कब-कहां होगा तीसरा मैच…
भारत बनाम साउथ अफ्रीका का तीसरा टी20 मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा. यह मुकाबला धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जाएगा. यह स्टेडियम दुनिया के सबसे सुंदर मैदान में से एक माना जाता है, जो हिमालय की खूबसूरत वादियों से घिरा हुआ है. यह मुकाबला रविवार की शाम 7 बजे से शुरू होगा. इससे आधे घंटे पहले यानी 6:30 बजे टॉस होगा. बता दें कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक कुल 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 4 मैच जीते हैं. वहीं, टारगेट चेज करने वाली टीमों ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है.
तीसरे टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव किया जा सकता है. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उप-कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से रन नहीं बन रहे हैं. दूसरे टी20 मुकाबले में शुभमन गिल गोल्डन डक पर आउट हो गए थे. वहीं, कप्तान सूर्या भी सिर्फ 4 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गए. अभिषेक शर्मा शुरुआत में टीम को तेज शुरुआत दे रहे हैं, लेकिन पार्टनरशिप नहीं हो पा रहा है. ऐसे में हो सकता है कि अगले टी20 मैच में संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है. हालांकि सवाल यह है कि अगर संजू खेलते हैं, तो बाहर किसे किया जाएगा.
धर्मशाला के मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. ऐसे में भारतीय टीम गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए शिवम दुबे की जगह युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका दे सकती है.
अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
क्विंटन डी कॉक, एडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेड्रिक्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन, जॉर्ज लिंडे, ओटनील बार्टमैन, लूथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी.
Today panchang 3 January 2026: आज 3 जनवरी 2026, शनिवारका दिन पौष माह के शुक्ल…
Raihan Vadra Engagement: सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान ने…
Dharamshala College Ragging Case: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के एक सरकारी कॉलेज में एक छात्रा की…
Ghar Kab Aaoge Song: काफी इंतजार के बाद आखिर बॉर्डर-2 फिल्म का गाना 'घर कब…
Paush Purnima 2026: पौष मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा बेहद खास मानी जाती है,…
Raihan Vadra And Aviva Baig Engagement: रेहान वाड्रा ने अपनी लॉन्ग टाइम पार्टनर अवीवा बेग से…