IND vs SA 3rd Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी रविवार को खेला जाने वाला है. यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमें जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी. फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. इस बीच शनिवार को साउथ अफ्रीकी टीम के साथ एक परेशानी हो गई. इसके चलते साउथ अफ्रीका के कोच शुक्री कॉनराड को खिलाड़ियों के साथ मीटिंग कैंसिल करनी पड़ी.
दरअसल, तीसरा टी20 मैच धर्मशाला के खूबसूरत मैदान एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा,जो दुनिया के सबसे सुंदर मैदानों में से एक है. इस स्टेडियम से धौलाधार की खूबसूरत पहाड़ियां दिखाई देती हैं. ऐसे में जब भी कोई टीम इस मैदान पर खेलने के लिए आती है, तो अक्सर खिलाड़ी घूमने के लिए पहाड़ो में निकल जाते हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी पहाड़ों में खोए
भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरे मुकाबले के लिए पहले ही दोनों टीमें धर्मशाला के मैदान पर पहुंच चुकी हैं. दोनों टीमें अलग-अलग समय पर मैदान की पिच पर प्रैक्टिस कर रही हैं. इस बीच साउथ अफ्रीकी कोच को थोड़ी परेशानी हुई. दरअसल, कोच शुक्री कॉनराड टीम मीटिंग करने के लिए बैठे, तो उन्हें पता चला कि टीम के कई खिलाड़ी पहाड़ों में हाइकिंग करने यानी घूमने के लिए चले गए हैं. इसके चलते उन्हें टीम के साथ मीटिंग कैंसिल करनी पड़ी. शनिवार को साउथ अफ्रीका के कोच ने बताया कि यहां काफी ठंड है. हम सभी यहां पहाड़ों के बीच रुके हुए हैं. कोच कॉनराड ने बताया, आज मैं सुबह उठा, तो ठंड का एहसास हुआ. ये शानदार जगह है. मुझे हमारी मीटिंग कैंसिल करनी पड़ी, क्योंकि हमारी टीम के कई खिलाड़ी पहाड़ों में घूमने गए हैं, लेकिन ये बहुत शानदार जगह है.
हिल स्टेशन घूमने जाते हैं खिलाड़ी
बता दें कि धर्मशाला से कुछ दूर ऊपर की तरफ मैक्लॉडगंज है, जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इसके लगभग दो किलोमीटर ऊपर धर्मकोट है, जो अपने शांत वातावरण और खूबसूरती के लिए मशहूर है. यहां से त्रियूंड ट्रैक शुरू होता है, जो ट्रैकिंग के लिए काफी अच्छी जगह है. जब भी कोई टीम धर्मशाला के मैदान में खेलने के लिए आती है, तो खिलाड़ी यहां पर घूमने के लिए जाना चाहती हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के भी कई खिलाड़ी पहाड़ों में हाइकिंग के लिए चले गए.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा मुकाबला
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें धर्मशाला में तीसरा मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं. इस मैच में दोनों टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगी. इस सीरीज के पहले टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराया था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को शिकस्त दी. टी20 सीरीज से पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज भी खेली गई है. साउथ अफ्रीका की टीम ने टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की, जबकि वनडे सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की. अब दोनों टीमों टी20 सीरीज के लिए भिड़ रही हैं.