इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला का तीसरा मुकाबला आज विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज में जिन्दा रहने के लिए भारत इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगा।
क्योंकि 5 मैचों की इस टी-20 श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका इस समय 2-0 से आगे है। अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच को भी जीत लेती है, तो वह इस सीरीज को अपने नाम कर लेगी। इसलिए सीरीज के लिहाज से भारत के लिए यह डू और डाई मुकाबला है।
बता दें कि इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में भारत की टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई थी। लेकिन सीरीज शुरू होने से 1 दिन पहले ही केएल राहुल भी इस सीरीज से चोट के चलते बाहर हो गए। अब भारत की टीम ऋषभ पंत के हाथ में है।
भारत ऋषभ पंत की कप्तानी में इस सीरीज के शुरूआती 2 मैच गवां चुका है। हालांकि भारतीय टीम इस मैच को जीतकर इस सीरीज में वापसी करना चाहेगी। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान
टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीज़ा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, रस्सी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.