IND vs SA 4th T20I Pitch And Weather Report

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। दक्षिण अफ्रीका की टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है। लेकिन भारत की टीम इस सीरीज का तीसरा मुकाबला जीतकर लय पकड़ चुकी है।

अब देखना यह होगा कि इस मैच का क्या होता है। क्योंकि आज राजकोट में बारिश की आशंका जताई जा रही है। दक्षिण अफ्रीका ने इस सीरीज के पहले दोनों मुकाबले जीत कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन भारत ने सीरीज के तीसरे मुकाबले में शानदार वापसी की और दक्षिण अफ्रीका को 48 रन से हराकर सीरीज में कुछ हद तक वापसी जरूर की।

भारत की टीम आज के मैच को जीतकर इस सीरीज को 2-2 की बराबरी पर लाना चाहेगी। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

ये भी पढ़ें : हार्दिक बने 2022 के 5वें कप्तान, कैसे जीतेगा हिंदुस्तान!

ऐसा रहेगा मौसम और पिच का हाल?

अगर आज राजकोट के मौसम की बात करें तो, मौसम विभाग के अनुसार आज राजकोट का मौसम बहुत खराब रहेगा। मौसम विभाग ने राजकोट में आज बारिश की संभावना भी जताई है। आज के दिन राजकोट का दिन के समय तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा और रात के समय तापमान गिरकर 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।

आज पूरे दिन (दिन और रात) राजकोट में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। राजकोट में दिन के समय बारिश होने की संभावना 40 फीसदी है और रात के समय में बारिश होने की संभावना 28 फीसदी है। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

ये भी पढ़ें : हरभजन सिंह ने राहुल त्रिपाठी को पहली बार भारतीय टीम में चुने जाने पर दी बधाई

हालांकि मैच होनी पूरी संभावना है। दिन के समय में हवा में नमी 61 फीसदी रहेगी, जो रात में बढ़कर 74 फीसदी तक पहुंच जाएगी। ऐसे में इस मैच में पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद साबित हो सकता है। राजकोट की पिच हमेशा से बड़े स्कोर के लिए जानी जाती है।

राजकोट की पिच से बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। जिसके कारण इस मैदान में कई बार बड़े स्कोर बन चुके हैं। राजकोट में पहली पारी का औसत स्कोर 183 रन है। जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 170 रन है।

IND vs SA
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम का किया ऐलान
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे पाए गए कोरोना संक्रमित
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube