IND vs SA 5th T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5वां टी20 मैच अहमदाबाद में खेला जाने वाला है. इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला है, जिसमें दोनों टीमें जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी. साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस मैच के लिए भारतीय टीम ने कई बदलाव किए. शुभमन गिल की जगह इस मुकाबले में संजू सैमसन को मौका दिया गया है. वहीं, कुलदीप यादव की जगह वांशिग्टन सुंदर को भी टीम में शामिल किया गया है. गेंदबाजी की बात करें, तो हर्षित राणा की जगह जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.
वहीं, साउथ अफ्रीका ने भी तीसरे टी20 मैच के बाद 5 मुकाबले में अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव किया है. ट्रिस्टन स्टब्स की जगह फिर से डेविड मिलर की वापसी हुई है, जबकि गेंदबाजों में ऑनरिक नॉर्ख्या की जगह जॉर्ज लिंडे को टीम में शामिल किया गया है. नीचे देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
लगातार 14वीं सीरीज जीतेगा भारत
अगर भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती है, तो भारत लगातार 14वीं टी20 सीरीज अपने नाम कर लेगा. भारतीय टीम ने पिछली 13 टी20 सीरीज में लगातार जीत हासिल की है. अब उसकी नजर 14वें सीरीज की जीत पर हैं. साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई. उसके बाद से ही सूर्यकुमार यादव की युवा ब्रिगेड टीम ने एक भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है. बता दें कि भारतीय टीम को आखिरी बार साल 2023 में टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का आखिरी मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पिच की बात करें, तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच सपाट है, जिसकी वजह से बल्लेबाजों को खूब मदद मिलती है. इस मैदान पर हाई स्कोरिंग टी20 मुकाबला देखने को मिल सकता है. इसके अलावा यह एक संतुलित सतह भी प्रदान करती है, जहां गेंदबाजों, खासकर स्पिनरों को मैच आगे बढ़ने के साथ मदद मिलने की संभावना होती है. खेल आगे बढ़ने के साथ पिच धीमी हो सकती है, जिससे स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी.
अहमदाबाद में टीम इंडिया का अच्छा रिकॉर्ड
भारतीय टीम का टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेलने जा रही है. इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी शानदार है. भारत ने इस मैदान पर कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 5 मैचों में जीत हासिल की है. इसके अलावा बाकी दो मैचों में भारत को हार मिली है. दोनों ही बार इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंग्टन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडन मार्करम, रीजा हेंड्रिक्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यान्सन, कॉर्बिन बॉश, ओटनील बार्टमैन, लुंगी एनगिडी.