IND vs SA 5th T20I Match Preview

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। 5 मैचों की यह टी-20 श्रृंखला इस समय 2-2 की बराबरी पर खड़ी है। अब देखना यह होगा कि आज कौन सी टीम बाजी मारती है।

जो भी इस मुकाबले में जीत दर्ज करेगी, वह इस सीरीज को 3-2 से जीत लेगी। शुरूआती हार के बाद भारत की टीम अब लय पकड़ चुकी है। इस सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को बुरी तरह हराया था और उस समय ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका की यह टीम भारत को आसानी से इस सीरीज में मात दे देगी।

लेकिन अगले 2 मुकाबलों में भारत की टीम ने शानदार वापसी की और दक्षिण अफ्रीका को चारों खाने चित्त कर दिया। भारतीय गेंदबाजों ने सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में काफी रन लुटाए। लेकिन अगले 2 मुकाबलों में सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और भारत की जीत में अहम् भूमिका निभाई।

लेकिन अब देखने लायक बात यह है कि आज कौन सी टीम दबाव को सोख कर अच्छा खेल दिखा पाती है और इस सीरीज को अपने नाम करती है। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, रस्सी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी

IND vs SA
ये भी पढ़ें : केएल राहुल की जगह अब यह युवा बल्लेबाज करेगा Team India के लिए ओपनिंग
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube