Live
Search
Home > क्रिकेट > ‘गेहूं बेच कर आया था मैच देखने’, लखनऊ T20I रद्द होने पर भड़के फैंस, वीडियो देख भावुक हो गए लोग

‘गेहूं बेच कर आया था मैच देखने’, लखनऊ T20I रद्द होने पर भड़के फैंस, वीडियो देख भावुक हो गए लोग

लखनऊ में घने कोहरे की वजह से T20I मैच रद्द होने पर फैंस ने निराशा जताई और कहा कि रिफंड उनके खोए हुए अनुभव की भरपाई नहीं कर सकता.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2025-12-18 09:58:25

Ind vs SA T20I लखनऊ में इंटरनेशनल क्रिकेट की जो शानदार रात होनी थी, वह गुस्से और दुख के साथ खत्म हुई जब इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा T20I घने कोहरे की वजह से रद्द कर दिया गया. जिससे हज़ारों फैंस एक भी गेंद का मुकाबला नहीं देख पाएं. इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बार-बार जांच के बाद भी विज़िबिलिटी में सुधार नहीं हुआ और दो घंटे से ज़्यादा की देरी के बाद अंपायरों ने  9:25pm  पर मैच रद्द कर दिया.

‘गेहूं बेच कर आया था मैच देखने’

इस फैसले से दर्शकों में साफ तौर पर निराशा देखी गई, जो ठंडे स्टैंड में सब्र से इंतज़ार कर रहे थे और उम्मीद कर रहे थे कि मौसम साफ हो जाएगा. वहीं कुछ लोगों के लिए निराशा बर्बाद हुई शाम से भी ज़्यादा गहरी थी. एक फैन ने कहा कि उसने यह अनुभव लेने के लिए खेती की उपज बेची थी. फैन ने कहा कि “ मैच देखने के लिए मैंने तीन बोरी गेहूं बेचा और यहां मैच देखने आया. मुझे अपने पैसे वापस चाहिए.”

उत्तर भारत में रात के मैच शेड्यूल पर लोगों ने उठाया सवाल

दूसरों फैन ने दिसंबर के दौरान उत्तर भारत में रात के मैच शेड्यूल करने के लॉजिक पर सवाल उठाया, जब कोहरा रेगुलर तौर पर ट्रांसपोर्ट और खेल के इवेंट में रुकावट डालता है. एक और सपोर्टर ने कहा, “अगर मैच दिन में पहले शेड्यूल किया जाता तो बेहतर होता. टिकट और रीइंबर्समेंट से कोई फ़र्क नहीं पड़ता. हम मैच देखना चाहते थे, अपनी इंडियन क्रिकेट टीम देखना चाहते थे.”

350 किलोमीटर का सफर करके देखने आया था मैच

यह रद्द होना उन फैंस के लिए खास तौर पर दुख देने वाला था जो लंबी दूरी से आए थे. एक फैन ने कहा, “मेरा दिल टूट गया है.” एक और फैन ने कहा, “हम सभी इंडियन क्रिकेट टीम के फैन हैं. मैं आगरा से मैच देखने आया था, और अब मैं बहुत निराश हूं. मैं सुबह जल्दी घर से निकल गया था,” जो मैच देखने के लिए लगभग 350 किलोमीटर का सफर करके आया था.

BCCI के शेड्यूलिंग उठाया सवाल

जैसे ही फैंस वेन्यू से बाहर निकले, बेहतर प्लानिंग की मांग तेज हो गई. एक सपोर्टर ने कहा, “BCCI को इस समय लखनऊ में मैच नहीं कराने चाहिए, उन्हें बेहतर शेड्यूलिंग करनी चाहिए,” जबकि दूसरे ने कहा, “वेन्यू बदल देना चाहिए था, हम जानते हैं कि इस समय यहां कोहरा कितना खराब होता है.”

BCCI की पॉलिसी के मुताबिक, अगर कोई मैच बिना खेले ही रद्द हो जाता है, तो पैसे वापस मिल सकते हैं, लेकिन कई सपोर्टर्स ने कहा कि मुआवज़ा भारत को खेलते हुए देखने के खोए हुए मौके की भरपाई नहीं कर सकता, खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने मैदान पर रहने के लिए समय, पैसा और मेहनत लगाई थी.

कब होगा अगला मुकाबला? 

सीरीज़ 19 दिसंबर को पांचवें और आखिरी T20I के लिए अहमदाबाद में आगे बढ़ेगी लेकिन लखनऊ के फैंस के लिए यह रात क्रिकेट के लिए नही बल्कि ठंडे मौसम, खाली स्कोरबोर्ड और अधूरी उम्मीदों के लिए याद की जाएगी.

MORE NEWS