Live
Search
Home > खेल > हार्दिक की वापसी, गिल का कमबैक… साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

हार्दिक की वापसी, गिल का कमबैक… साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

Ind vs SA T20 Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज में हार्दिक पांड्या एशिया कप के बाद वापसी कर रहे हैं.

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: 2025-12-03 18:28:26

Ind vs SA T20 Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इसमें हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है. साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में चोटिल हुए शुभमन गिल भी टीम में कमबैक कर रहे हैं. वहीं, स्टार फिनिशर रिंकू सिंह को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
टीम इंडिया स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर.

हार्दिक-गिल की वापसी

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टी20 टीम में हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल की वापसी हुई है. शुभमन गिल हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. इसकी वजह से गिल दूसरे टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए थे. वहीं, हार्दिक पांड्या लगभग 2 महीने बाद वापसी कर रहे हैं. वह एशिया कप के दौरान चोटिल हुए थे. हालांकि अब वह पूरी तरह से रिकवर कर चुके हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं. हार्दिक ने मंगलवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में बड़ौदा के लिए खेलते हुए 42 गेंदों पर नाबाद 77 रन की पारी खेली. उनकी इस तूफानी पारी के बदौलत बड़ौदा ने पंजाब को 5 विकेट से हराया. इस मैच में हार्दिक ने 1 विकेट भी लिया और अपनी फिटनेस का परिचय दिया.

रिंकू सिंह को नहीं मिला मौका?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में रिंकू को शामिल नहीं किया गया है. उन्हें 15 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है. ऐसे में रिंकू सिंह के फैंस को थोड़े नाराज हो सकते हैं. बता दें कि रिंकू सिंह ने भारतीय टीम बतौर फिनिशर अपनी जगह बनाई थी, लेकिन टीम में बढ़ते ऑलराउंडरों की संख्या की वजह से उन्हें मौका नहीं मिल पाता था. ऐसे में अब उन्हें पूरी तरह से टीम से बाहर कर दिया गया है.

भारत दौरे के लिए साउथ अफ्रीका की टी20 स्क्वॉड

एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डिकॉक, टोनी डी जोर्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया और ट्रिस्टन स्टब्स.

कब-कहां खेला जाएगा मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका 6 दिसंबर को तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा, जिसके बाद 9 दिसंबर से टी20 सीरीज का आगाज होगा. कुल 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला टी20 मैच कटक में खेला जाएगा. इसके अलावा दूसरा टी20 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ में, तीसरा टी20 14 दिसंबर को धर्मशाला में, चौथा टी20 17 दिसंबर को लखनऊ में और पांचवा टी20 मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?