क्या लखनऊ में हो सकता था मुकाबला? अंपायरिंग फैसले पर उथप्पा और डेल स्टेन का फूटा गुस्सा, बोले– ‘इस फैसले से हम बेहद हैरान हैं’

IND VS SA:  भारत के पूर्व बैटर रॉबिन उथप्पा ने लखनऊ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे T20I से पहले बार-बार हो रही देरी पर मैदानी अंपायरों से साफ़ नाराज़गी जताई. घने कोहरे की वजह से टॉस को आगे बढ़ा दिया गया जिसके बाद अधिकारियों ने कई बार जांच की जिसमें रात करीब 8:00 बजे एक जांच भी शामिल थी और फिर आधे घंटे बाद एक और रिव्यू का फ़ैसला किया. इतने लंबे इंतज़ार से उथप्पा जो मैदान पर कमेंट्री कर रहे थे साफ़ तौर पर खुश नहीं थे क्योंकि उन्होंने देरी बढ़ाने के पीछे के लॉजिक पर सवाल उठाया जबकि विज़िबिलिटी में सुधार के कोई संकेत नहीं दिख रहे थे.

अंपायरों ने शाम तक कई बार की जांच

पहले हुई देरी के अलावा चौथे T20I का टॉस भी आगे बढ़ता रहा क्योंकि अंपायरों ने शाम तक कई बार जांच की. भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे टॉस होना था लेकिन कोहरा छंटने का नाम नहीं ले रहा था  इसलिए पहले शाम 6:50 बजे जांच के लिए टॉस में देरी हुई. इसके बाद शाम 7:30 बजे, रात 8:00 बजे और रात 8:30 बजे और जांच हुई. दोनों टीमों के खिलाड़ी शुरू में मैदान पर ही रहे अपने वार्म-अप रूटीन से गुज़रे और आखिर में ड्रेसिंग रूम में वापस चले गए. मैच अधिकारी बदलते हालात को लेकर अलर्ट रहे, जिसमें सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता थी. इस अनिश्चितता के बीच, भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को स्टेडियम में घने कोहरे के बीच फेस मास्क पहने देखा गया.

उथप्पा ने इंस्पेक्शन को उठाया सवाल

उथप्पा ने कोहरे से प्रभावित चौथे T20I के दौरान अंपायरों के बार-बार इंस्पेक्शन पर खुलकर सवाल उठाए, और हवा में साफ निराशा जताई क्योंकि हालात में कोई सुधार नहीं दिख रहा था और मैच में देरी लंबी खिंच गई. उथप्पा ने JioHotstar पर कहा “मैं असल में आपकी बात सुन भी नहीं रहा हूं क्योंकि मैं अभी अंपायर के फैसले से बहुत कन्फ्यूज हूं. उन्हें कैसे लगता है कि जैसे-जैसे रात ढलेगी, यह बेहतर होगा? यह बेहतर नहीं होगा, यह सिर्फ और खराब होगा. यह उल्टा है. वे असल में क्या सोच रहे हैं और उन्हें क्या लगता है कि आधे घंटे में ऐसा क्या होगा जो पिछले डेढ़ घंटे में नहीं हुआ है? यह काफी कन्फ्यूजिंग है कि उन्होंने फिर भी इसे आधा घंटा और देने का फैसला किया है.”

“मुझे नहीं पता कि वे कौन से नियम देख रहे हैं”: डेल स्टेन

प्रोटियाज के महान पेस डेल स्टेन ने बार-बार इंस्पेक्शन को लेकर कन्फ्यूजन को दोहराया, अंपायरों के क्राइटेरिया पर अनिश्चितता को माना और सुझाव दिया कि ज्यादा क्लैरिटी से खिलाड़ियों और दर्शकों को यह समझने में मदद मिलेगी कि हालात मैनेजेबल दिखने के बावजूद खेल में देरी क्यों हो रही है.

स्टेन ने उसी बातचीत में कहा, “मैं कहने वाला था कि मैं किसी एक अंपायर को बुलाना चाहूंगा. कभी-कभी वे कहते हैं कि 8:30 बजे एक और इंस्पेक्शन है, लेकिन मुझे नहीं पता कि वे कौन से नियम देख रहे हैं. एक खिलाड़ी के तौर पर, आप बस गेम खेलते हैं. यह जानना जानकारी देगा कि वे क्या देख रहे हैं और क्या सोच रहे हैं. अगर वे फिर से पास से गुज़रते हैं, तो हमें उन्हें पकड़कर क्लैरिटी के लिए पूछना चाहिए. एक पुराने खिलाड़ी के तौर पर मुझे लगता है कि हम इसमें खेल सकते हैं, लेकिन ज़ाहिर है कि नियमों में कुछ ऐसा है जिसके बारे में मुझे पूरी जानकारी नहीं है.”

उथप्पा लगातार हो रही देरी से सहमत नहीं थे उन्होंने अपने खेलने के दिनों का हवाला देते हुए कहा कि मैच कहीं ज़्यादा मुश्किल हालात में हुए हैं और कहा कि वेन्यू पर कोहरा इतना ज़्यादा नहीं था कि बार-बार इंस्पेक्शन की ज़रूरत पड़े. उथप्पा ने आगे कहा, “मैंने इससे भी बुरे हालात में फर्स्ट-क्लास गेम खेले हैं, जहां बहुत ज़्यादा कोहरा होता था. यह उससे कहीं बेहतर है. मुझे नहीं लगता कि यह बेहतर होगा.”

Divyanshi Singh

Recent Posts

इंडिया-ओमान के बीच बड़ा ट्रेड एग्रीमेंट, 98% एक्सपोर्ट किए गए सामान पर नहीं देना होगा टैक्स

पीएम नरेन्द्र मोदी ने इंडिया-ओमान बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए बताया कि अब भारत…

Last Updated: December 19, 2025 07:22:29 IST

Miss Universe: Harnaaz Kaur Sandhu का ट्रांसपेरेंट लुक देख फिदा हुई दुनिया, खूबसूरती ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

Miss Universe 2021: मिस यूनिवर्स रह चुकीं हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने एक…

Last Updated: December 19, 2025 04:27:19 IST

Vivah Muhurat 2026: नए साल में कब से शुरू है शादियां? अभी नोट करें जनवरी से लेकर दिसंबर तक के शुभ मुहूर्त

Vivah Muhurat 2026: साल 2026 में शादियों के लिए शुभ मुहूर्त कब से शुरू हैं?…

Last Updated: December 19, 2025 06:42:10 IST

CM Nitish: हिजाब विवाद के बीच मुख्यमंत्री नीतीश की बढ़ी सुरक्षा, वीडियो वायरल होने के बाद मिली थी धमकी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा को सख्त कर दिया गया है. हिजाब विवाद…

Last Updated: December 19, 2025 07:29:39 IST

Ananya Panday बनीं बॉलीवुड की ‘सोनपरी’! गोल्डन ड्रेस में लुक देख फैंस बोले- 24 कैरेट प्योर गोल्ड

Ananya Panday Golden Dress Look: अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने एक बार फिर अपने स्टाइल…

Last Updated: December 19, 2025 04:02:15 IST

Vastu Shastra Warning: घर के इस कोने में रखा भारी सामान बिगाड़ सकता है भाग्य, करियर और सेहत पर पड़ता है असर

Vastu tips for home वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के 'ब्रह्मस्थान' को बहुत साफ-सुथरा रखना…

Last Updated: December 19, 2025 06:22:15 IST