India News (इंडिया न्यूज), IND Vs SA Final: ICC T20 World Cup 2024 के फाइनल मैच से पहले विराट कोहली का बल्ला काफी खामोश रहा। जब टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था, उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा से विराट कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल किया गया था, जिस पर रोहित ने कहा था कि शायद वह इसे फाइनल के लिए बचाकर रख रहे हैं। विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में अर्धशतक लगाया, लेकिन शुरुआत में बल्लेबाजी में जो धार दिखी थी, वह विकेट गिरने के बाद कम हो गई। मैच के पहले ही ओवर में विराट ने मार्को जेनसन की गेंद पर लगातार दो खूबसूरत चौके लगाए, जिसके बाद कप्तान रोहित ने जाकर उनकी पीठ थपथपाई।
T20 World Cup 2024: जीत के बाद भावुक हुए रोहित शर्मा, देखें
A cracking start! 🔥#ViratKohli is off to a sensational start as he finds back-to-back boundaries off Jansen!
Will he guide #TeamIndia to its 2nd #T20WorldCup title with a solid knock? 👀#T20WorldCupFinal | #INDvsSA | LIVE NOW pic.twitter.com/vQZLv4WVcI
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 29, 2024
रोहित शर्मा हालांकि इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 9 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित ने मार्को जेनसन की गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक विराट को दी, जिसके बाद विराट ने बैक टू बैक दो चौके लगाए। विराट आज काफी अच्छी लय में थे और अगर विकेट जल्दी नहीं गिरते तो उनका आक्रामक रूप पूरे मैच में देखने को मिलता।
भारत ने पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में 23 रन पर गंवा दिया और फिर ऋषभ पंत भी इसी स्कोर पर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव भी 34 रन पर आउट हो गए। 50 रन का आंकड़ा पार होते ही विराट कोहली ने एक्सीलेटर बदला और तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए। विराट कोहली 59 गेंदों में 76 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने भारत के लिए चुनौतीपूर्ण स्कोर की नींव रखी। अगर शुरुआत में लगातार विकेट नहीं गिरते तो विराट और भी आक्रामक बल्लेबाजी करके पवेलियन लौट जाते।
T20 WC final: भारत ने लहराया तिरंगा, 13 साल बाद बना T20 का विश्व चैंपियन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.